खबरwala 24 न्यूज हापुड़ः मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने अधिकारियों से ग्रामीण पर्यटन पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। उनका मानना है कि हापुड़ के चारों विकास खंडों में ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थ व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों और नवाचार कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने अमृत सरोवर और खेल मैदानों की संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारियों से बात की । सभी से पूछा कितने नए खेल मैदान और अमृत सरोवर बना रहे हैं। कुछ अच्छे पार्क बनाने के लिए भी मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने गौ वंश संरक्षण और संवर्धन की स्थिति अच्छी रखने के निर्देश दिए। पशु पालन विभाग को सभी विभागों के साथ समन्वय कर अच्छी स्थिति और सभी गौ वंश सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। गौशालाओं की स्थित, केटल स्केचर की उपलब्धता की भी समीक्षा की।
बैठक में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा की। प्रगति बढ़ाने की सख्त हिदायत दी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और मनरेगा के कार्यों की भी समीक्षा की गई। प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, डीसी एनआरएलएम आशा देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।