Khabarwala 24 News New Delhi : One Plus 12R वन प्लस One Plus जल्द ही नए स्मार्टफोन्स One Plus Ace3 और One Plus 12 R लेकर आने वाली है। One Plus Ace3 को चीन में 4 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है, वहीं One Plus 12 R को ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को One Plus 12 के साथ लॉन्च होने किए जाने की उम्मीद है। लीकर मैक्स जंबोर की एक नई लीक में One Plus 12 R के स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। नवंबर में One Plus ने Ace3 नाम की पुष्टि की थी, लेकिन इसे One Plus 12 के साथ लॉन्च नहीं किया गया। अब जब Ace3 की अनुमानित लॉन्च तारीख नजदीक आ रही है तो ब्रांड ने इसकी एंट्री की जानकारी देने के लिए एक पोस्टर जारी किया है। आइए One Plus Ace3/ 12R के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं One Plus 12R/Ace3 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस (One Plus 12R)
जंबोर के नए ट्वीट में One Plus 12R के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। हालांकि, लीक में नई जानकारी स्टोरेज से संबंधित है। आगामी वनप्लस स्मार्टफोन 8GB/16GB LPDDR5x वेरिएंट और 128GB (यूएफएस 3.1) / 256GB(यूएफएस 4.0) स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह भी खुलासा हुआ है कि फोन दो कलर आयरन ग्रे और कूल ब्लू में आएगा।
क्या है अन्य स्पेसिफिकेशंस (One Plus 12R)
अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Ace3 / 12 R में कर्व्ड ऐजेस के साथ 6.78 इंच की ProXDR LTPO 4.0 OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका 1.5 K रेजॉल्यूशन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट है। यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 पर काम करेगा। फोन में 5500 MAH बैटरी दी जा सकती है जो कि 100W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
कैमरा सेटअप के लिए One Plus 12R में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 या OXygenOS14 के साथ आएगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की एक लीक के अनुसार ACE3 ग्रे और ब्लू कलर के अलावा मैटेलिक शाइन के साथ गोल्ड वेरिएंट में भी आएगा।