Kabarwala 24 News New Delhi: SPG Commando भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की स्थापना 1985 में हुई थी और यह ग्रुप प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इस विशेष सुरक्षा बल में महिलाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं जिनके लिए विशेष ट्रेनिंग प्रक्रियाएं होती हैं और उनकी सैलरी भी अन्य सुरक्षा बलों से काफी आकर्षक होती है।
एसपीजी में भर्ती और चयन की क्या है प्रक्रिया (SPG Commando)
एसपीजी में भर्ती प्रक्रिया अत्यधिक कठिन और विशिष्ट होती है। यहां सीधे भर्ती का प्रावधान नहीं है। इस प्रतिष्ठित बल में केवल भारतीय पुलिस सेवा (IPS), सीआईएसएफ (CISF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सीआरपीएफ (CRPF) से चुने गए जवानों को शामिल किया जाता है। भर्ती के लिए शारीरिक फिटनेस, सेवा रिकॉर्ड, और मानसिक दृढ़ता जैसे कई मानदंडों पर कड़ी जांच होती है।
हर एसपीजी कमांडो के पास लंबी ट्रेनिंग और विभिन्न कठिन परीक्षणों की कहानी होती है। जब एक कमांडो एसपीजी के कार्यकाल को समाप्त करता है तो उसे पुनः अपनी मूल इकाई में भेज दिया जाता है।
महिला एसपीजी कमांडो की ट्रेनिंग (SPG Commando)
महिला एसपीजी कमांडो को वही कठिन ट्रेनिंग दी जाती है जो पुरुषों को मिलती है। इसमें शारीरिक क्षमता में सुधार, आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण, तैराकी, दौड़ना, मार्शल आर्ट्स की विशेषज्ञता, और आतंकवादियों से मुकाबला जैसी उच्च स्तरीय शारीरिक और मानसिक चुनौतियां शामिल हैं। उन्हें विशेष रूप से अंधेरे में लड़ाई और खतरनाक परिस्थितियों में मानसिक मजबूती का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
एसपीजी कमांडो की सैलरी(SPG Commando)
इतनी मुश्किल ट्रेनिंग के बाद एसपीजी कमांडो की सैलरी भी काफी अच्छी होती है। रैंक और एक्सपीरियंस के बेस पर एक एसपीजी कमांडो की सैलरी 84000 से 2,40,000तक हो सकती है। इसके अलावा, उन्हें विशेष भत्ते, जोखिम भत्ता और अन्य सरकारी लाभ भी प्राप्त होते हैं।