खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : परिषदीय स्कूलों में इस वर्ष की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह प्रतियोगिताएं जिला, मंडल और प्रदेश स्तर पर जुलाई से नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। अलग-अलग खेलों के हिसाब से बेसिक शिक्षा निदेशक का पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना वर्मा को मिला है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में फुटबाल जूनियर, दूसरे सप्ताह में हाकी जूनियर, तृतीय सप्ताह में तैराकी जूनियर, अगस्त के प्रथम सप्ताह में ताइक्वांडो, द्वितीय सप्ताह में बास्केटबाल जूनियर, तृतीय सप्ताह में खो-खो प्रतियोगिताएं प्राथमिक अौर जूनियर में, तृतीय सप्ताह में ही बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस जूनियर, सितंबर के प्रथम सप्ताह में वालीबाल, द्वितीय सप्ताह में क्रिकेट जूनियर, कबड्डी प्राथमिक और जूनियर, तृतीय सप्ताह में जिमनास्टिक, चतुर्थ सप्ताह में हैंडबाल जूनियर, अक्टूबर प्रथम सप्ताह में जूडो और कुश्ती, द्वितीय सप्ताह में योगासन, तृतीय सप्ताह में एथलेटिक्स और चतुर्थ सप्ताह में व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन/समूह गान/अंताक्षरी/राष्ट्रीय एकांकी/लोकगीत/लोकनृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। शासन के निर्देश पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।