खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों ने शिक्षा भारती के माध्यम से संचालित गोयना के संस्कार केंद्र में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के खेल से संबंधित सामग्री बाल, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, फुटबाल, कूदने की रस्सी आदि भेंट की गई।
जिला माहेश्वरी महिला सभा की कांता माहेश्वरी ने बच्चों को दैनिक जीवन में नियमित साफ-सफाई और बड़ों का सम्मान करने से होने वाले लाभ की जानकारी दी। नगर माहेश्वरी महिला सभा की अध्यक्षा आशा सोमानी ने अध्यापिकाओं और बच्चों को नियमित योग एवं श्वांस क्रियाओं द्वारा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बताया। नीता तोषीवाल ने बच्चों को नियमित पढ़ाई पर जोर दिया। मुकेश तोषनीवाल ने कहानी के माध्यम से बच्चों को बताया। इस अवसर पर केंद्र इंचार्ज रविंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया और मौके पर हर्ष माहेश्वरी, अंकुश तापड़िया, अंकुर सोमानी, मधुसूदन महेश, कमल, रविंद्री, कोमल, चिंकी, कांता, नीता, मुकेश आदि मौजूद रहे।