Sports News Khabarwala 24 News Hapur: जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर अंडर-19 खो- खो प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड व वेस्ट यूपी के 188 सीबीएसई स्कूलों की 3500 छात्राओं को रजिस्टर किया गया है। हालांकि अभी तक 100 स्कूलों का प्रतियोगिता में आना निश्चित हो चुका है।
स्कूल निदेशक डॉ. आयुष सिंघल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सीबीएसई क्लस्टर अंडर-19 खो- खो प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरिमनी 27 अक्टूबर सुबह 11 बजे की जाएगी। जिसमें सभी टीमें अपने-अपने स्कूलों का सीबीएसई फ्लैग के नीचे प्रतिनिधित्व करेंगी। उसके बाद मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा किया जायेगा।
188 सीबीएसई स्कूलों की 3500 छात्राएं करेंगी प्रतिभाग (Sports News )
उन्होंने कहा कि जनपद हापुड़ में पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड व वेस्ट यूपी के 188 सीबीएसई स्कूलों की 3500 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। जिससे स्कूल के साथ-साथ जनपद हापुड़ का नाम भी रोशन होगा। वहीं कार्यक्रम समिति में सचिव डॉ. रोहन सिंघल, प्रधानाचार्या डॉ. निधि मलिक, ग्रुप निदेशक डॉ. सुभाष गौतम, स्पोर्ट्स हेड दीपान्शु गर्ग आदि होंगे।