Sports News Khabarwala 24 News Lucknow: वाराणसी जोन के कुल दस जनपदों की अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 6 नवंबर से 8 नवंबर तक जनपद आजमगढ़ में आयोजित हुई।
इस प्रतियोगिता में बनारस कमिश्नरेट पुलिस के एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह ने ओपन सिंगल्स, ओपन डबल्स, बेटरन सिंगल्स, बेरटन डबल्स तथा अराजपत्रित श्रेणी के वेटरन डबल्स के सभी इवेंट में कुल पांच स्वर्ण पदक (05गोल्ड मेडल) जीतकर जनपद का मान बढ़ाया ।
इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में राजकुमार सिंह द्वारा सर्वाधिक 5 गोल्ड मेडल जीतकर सर्वाधिक गोल्ड मेडल प्राप्त करने का स्थान हासिल किया गया।
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा प्रतियोगिता में कुल 18 पदक जिनमे 10 गोल्ड तथा 8 सिल्वर मेडल जीते गए , पूरे जोन में अन्य जनपदों के मुकाबले पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने सर्वाधिक संख्या में पदक जीतकर वाराणसी पुलिस का नाम रोशन किया
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के खिलाड़ियों कि उक्त उपलब्धि पर पुलिस कमिश्नर एडीजी अशोक मुथा जैन द्वारा उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद देकर सम्मानित किया।
हापुड़ जनपद में भी तैनात रह चुके हैं राजकुमार सिंह (Sports News )
बनारस कमिश्नरेट पुलिस के एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह हापुड़ जनपद में भी सीओ पिलखुवा और सीओ गढ़मुक्तेश्वर रह चुके हैं। जनपदवासियों ने भी उनके इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी गई।