Thursday, March 13, 2025

(Sports News)खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर लिया भाग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News Hapur (Sports News) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष पर सोमवार को गांव धनौरा में स्थित दिनेश विद्यापीठ के मैदान में खेल विभाग के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका उद्धाटन सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें 80 बालिका और 120 बालकों ने भाग लिया था।

क्या बोले विधायक

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि कहा कि आज खेल स्वास्थ्य रहने के लिए ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में नाम कमाने के लिए भी महत्वपूर्ण है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जिस प्रकार बालक और बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उससे साफ है कि बालक और बालिकाओं में खेलों के प्रति उत्साह है और यह आगे चलकर देश और दुनिया में जिले का नाम रोशन करने का काम करेंगे।

प्रतियोगिता में विजय रहे बालक और बालिकाओं को विद्यालय के संस्थापक दिनेश त्यागी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं का संचालन खेल प्रशिक्षक मदन सैनी ने किया। जबकि उप क्रीडाधिकारी मधु अवस्थी ने खेलों को लेकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डाक्टर आकांक्षा त्यागी और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

Winners participating in race competition
Winners participating in race competition

यह रहे विजेता

बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में परवेज प्रथम, दीपक पाल, द्वितीय और प्रताप शर्मा तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में परवेज प्रथम, दीपक पाल द्वितीय और कृष्णा शर्मा तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद कैफ प्रथम, हर्षित द्वितीय और अंकित पाल तृतीय, 800 मीटर दौड़ में नीशू मावी प्रथम, अंकित पाल द्वितीय और विवेक तृतीय, 1500 मीटर में रिंकू सिंह प्रथम, विकास द्वितीय और अरूण तृतीय, शाटपुट में शांतनु प्रथम, प्रीत सिवाल द्वितीय और मोहम्मद सावेज तृतीय, डिस्कस थ्रो में मोहम्मद सावेज प्रथम, शांतनु द्वितीय और प्रीत सिवाल तृतीय, लांग जंप में विवेक शर्मा प्रथम, नमन त्यागी द्वितीय और नीलमणि शर्मा तृतीय और ट्रिपल जंप में विवेक शर्मा प्रथम, कृष्णा शर्मा द्वितीय और हर्षित शर्मा तृतीय रहे।

बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में रिशू प्रथम, मुस्कान द्वितीय और सविता तृतीय, 200 मीटर दौड़ में चंचल प्रथम, तनु सैनी द्वितीय और रिशू तृतीय, 400 मीटर दौड़ में चंचल प्रथम, तनु द्वितीय और सविता तृतीय, 800 मीटर दौड़ में सविता प्रथम, उन्नति सैनी द्वितीय और स्नेहा तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में उन्नति सैनी प्रथम, तनु सैनी द्वितीय और स्नेहा शर्मा तृतीय, शाटपुट में प्रियंका प्रथम, ईशू द्वितीय और अंशिका तृतीय, डिस्कस थ्रो में प्रियंका प्रथम, अंशिका द्वितीय और रिया तृतीय, लांग जंप में रिशू प्रथम, चंचल द्वितीय और सविता तृतीय स्थान पर रहीं।

निर्णायक मंडल में यह रहे शामिल

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नकुल, कार्तिक त्यागी, गौरव राजौरा, मनीष चौधरी, अमरजीत सिवाल, संजीव सिवाल, निशांत सैनी रहे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles