Saturday, July 6, 2024

SRH vs DC IPL 2024 ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा ने 5 ओवरों में लगाई सेंचुरी, टूटा बड़ा रिकॉर्ड, IPL में नहीं देखी कभी ऐसी तबाही

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : SRH vs DC IPL 2024 आईपीएल के पिछले 16 सीजनों के इतिहास में कई बार विस्फोटक बैटिंग देखने को मिली है, लेकिन अंधाधुंध बैटिंग का जो नजारा IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पेश कर रहे हैं, वो शायद ही कभी देखने को मिला होगा। इस सीजन में दो बार सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाली हैदराबाद ने एक बार फिर कहर बरपा दिया। ट्रेविस हेड और अभिषेक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चौके-छक्कों की बाढ़ लाते हुए सिर्फ 6 ओवरों में 125 रन कूटकर इतिहास रच दिया।

हेड व अभिषेक ने फिर किया कमाल (SRH vs DC IPL 2024)

पिछले महीने ही हैदराबाद के अपने होम ग्राउंड में सनराइजर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का स्कोर बनाकर IPL में नया रिकॉर्ड कायम किया था। इस मैच मे अभिषेक और ट्रेविस हेड ने धुआंधार अर्धशतक जमाए थे फिर एक हफ्ते पहले ही हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था और इन दोनों ही मैचों में वो नहीं हुआ था, जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हेड और अभिषेक ने किया।

16 गेंदों में टीम और हेड की फिफ्टी (SRH vs DC IPL 2024)

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार 20 अप्रैल को इस सीजन का पहला मैच खेला गया. होम ग्राउंड पर वापसी कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने सोचा भी नहीं होगा कि उसे अपने फैंस के सामने ऐसी दुर्गति झेलनी पड़ेगी। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक ने पहले ओवर में ही खलील अहमद पर 19 रन कूट दिए और धुआंधार बैटिंग के इरादे जाहिर कर दिए। इसके बाद तो पावरप्ले के अगले 5 ओवरों तक यही हश्र जारी रहा।

हैदराबाद के 16 बॉल में 50 रन पूरे (SRH vs DC IPL 2024)

दूसरे ओवर में आए स्पिनर ललित यादव पर 2 छक्के और 2 चौके समेत 21 रन आए. फिर तीसरे ओवर में एनरिक नॉर्खिया की एंट्री हुई और शुरुआती 4 बॉल में ही 3 बाउंड्री आ गई। इस तरह हैदराबाद ने सिर्फ 16 बॉल में 50 रन पूरे कर लिए। आखिरी 2 गेंदों पर भी ट्रेविस हेड ने चौका-छक्का जमाया और खुद 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इसके बाद हमला नहीं रुका और ललित यादव के अगले ओवर में भी 21 रन आ गए। इस तरह सिर्फ 4 ओवरों में हैदराबाद ने 83 रन जड़ दिए थे।

5 ओवर पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर (SRH vs DC IPL 2024)

ऐसी पिटाई के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को अपने ट्रंप कार्ड कुलदीप यादव को बुलाना पड़ा लेकिन उनका स्वागत भी अभिषेक ने लगातार 2 छक्कों के साथ किया। ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा छक्का आया और इस तरह सिर्फ 5 ओवरों में 100 रन पूरे हो गए। टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम ने शुरुआती 5 ओवरों में 100 रन नहीं बनाए थे। छठे ओवर में मुकेश कुमार पर हेड ने 5 बाउंड्री जड़ी और इस तरह पावरप्ले में ही 125 रन बनाकर सनराइजर्स ने इतिहास रच दिया। उन्होंने KKR के 105 रनों के IPL रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। कुल मिलाकर पावरप्ले की 36 गेंदों में दोनों ने 24 बाउंड्री ठोकी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!