Tuesday, April 15, 2025

Sri lanka South Africa Tri Series ट्राई सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, श्रीलंका और द.अफ्रीका के खिलाफ हरमनप्रीत को कमान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sri lanka South Africa Tri Series Indian women cricket team squad भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस महीने के अंत में श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व करेंगी। श्रीलंका और द.अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाले वनडे ट्राई सीरीज के लिए बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की है, जिसमें स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है।

युवा प्रतिभाओं को टीम में जगह (Sri lanka South Africa Tri Series)

वहीं शेफाली वर्मा की एक बार फिर से टीम में वापसी नहीं हुई है। चोटिल खिलाड़ियों रेणुका सिंह ठाकुर और टिटास साधु को इस श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही, काशवी गौतम, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय जैसी युवा प्रतिभाओं को टीम में जगह मिली है, जिन्होंने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट और शेड्यूल (Sri lanka South Africa Tri Series)

यह त्रिकोणीय श्रृंखला 27 अप्रैल से 11 मई तक खेली जाएगी। सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। टूर्नामेंट डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जिसमें हर टीम चार-चार मैच खेलेगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जो 11 मई को खेला जाएगा। भारत पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।

हरमन की वापसी व चोट से संघर्ष (Sri lanka South Africa Tri Series)

हरमनप्रीत कौर को जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से आराम दिया गया था, जिसमें स्मृति मंधाना ने कप्तानी की थी और भारत ने श्रृंखला 3-0 से जीती थी। हरमनप्रीत पिछले कुछ महीनों से चोटों से जूझ रही हैं। दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उनके घुटने में चोट आई थी

WPL 2025 से शानदार वापसी (Sri lanka South Africa Tri Series)

अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ महिला T20 विश्व कप में उनकी गर्दन में चोट लगी थी। हालांकि, उन्होंने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए शानदार वापसी की और टीम को खिताब दिलाया।

रेणुका सिंह का न होना बड़ा झटका (Sri lanka South Africa Tri Series)

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर, जिन्होंने दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 10 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता था, इस बार चोट के कारण टीम में नहीं हैं। वह पिछले कुछ समय से पीठ दर्द से परेशान हैं।

ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम (Sri lanka South Africa Tri Series)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), (स्मृति मंधाना उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, काशवी गौतम, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles