Tuesday, September 17, 2024

SSC GD Constable Recruitment अब जल्द से जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी, SSC GD Constable भर्ती के नियम में बड़ा बदलाव

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : SSC GD Constable Recruitment कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आयोग इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 46617 पदों पर जल्द से जल्द भर्तियां करेगा।

SSC GD Constable Recruitment केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 कम से कम समय में पूरी करने का फैसला लिया गया है। इन दोनों प्रक्रियाओं के दौरान उम्मीदवारों का लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए सीआरपीएफ की वेबसाइट https://rect.crpf.gov.in पर नजर बनाए रखें।

SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का नियम बदला (SSC GD Constable Recruitment)

SSC GD Constable Recruitment दरअसल, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा फरवरी-मार्च में हुई थी और परिणाम जुलाई में घोषित किया गया था। पुराने नियम के हिसाब से परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को पहले फिजिकल टेस्ट देना होता है। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जाता है।

SSC GD Constable Recruitment गृह मंत्रालय की ओर से इस भर्ती में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट (ME) एक साथ करने का फैसला लिया है ताकि यह भर्ती जल्द से जल्द पूरी की जा सके। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी गई है।

एसएससी के नोटिस में क्या लिखा गया है (SSC GD Constable Recruitment)

SSC GD Constable Recruitment SSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा अभ्यर्थी दिनांक 24.11.2023 को आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2024 की अधिसूचना का संदर्भ ले सकते हैं।

SSC GD Constable Recruitment भर्ती चक्र की अवधि को कम करने और भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए, गृह मंत्रालय (एमएचए), भारत सरकार ने उपरोक्त परीक्षा के शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)/शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी)/विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) एक साथ एक ही बार में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

3.51 लाख से अधिक देंगे फिजिकल टेस्ट (SSC GD Constable Recruitment)

SSC GD Constable Recruitment पीएसटी/पीईटी पास करने वाले सभी अभ्यर्थी डीवी/डीएमई/आरएमई के लिए पात्र होंगे। इस भर्ती परीक्षा में कुल 351176 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है। पुरुषों में 30806 ने और महिलाओं में 38328 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है।

SSC GD Constable Recruitment फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सितंबर-अक्टूबर 2024 में आयोजित किए जा सकते हैं। सीएपीएफ द्वारा नियत समय पर आयोजित किए जाने वाले पीएसटी/पीईटी के लिए चुने उम्मीदवारों को कॉल लेटर नोडल सीएपीएफ (यानी सीआरपीएफ) द्वारा जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!