Saturday, March 15, 2025

SSC MTS Vacancy Recruitment फॉर्म में 17 अगस्त तक ऑनलाइन करेक्‍शन करवाने का मौका, 8000 नौकरियों के लिए किया है अप्‍लाई तो कर लें ये काम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : SSC MTS Vacancy Recruitment कर्मचारी चयन आयोग की ओर से केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में होने वाली भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। कुल 8326 पदों पर होने वाली इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2024 समाप्‍त हो चुकी है। 16-17 अगस्‍त से फॉर्म में ऑनलाइन करेक्‍शन किए जा सकते हैं।

कर लें करेक्‍शन (SSC MTS Vacancy Recruitment)

दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस के 4887 और हवलदार के 3439 पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आपने इन पदों के लिए आवेदन किया है और इसमें कोई करेक्‍शन करना है तो इसकी ऑप्‍लिकेशन विंडो 16 अगस्‍त से 17 अगस्‍त तक खुली रहेगी। इस दौरान फॉर्म में ऑनलाइन करेक्‍शन किया जा सकेगा। अगर कोई करेक्‍शन करना हो तो इस समयावधि में पूरा कर लें ये मौका दोबारा नहीं मिलेगा।

कब होगी परीक्षा (SSC MTS Vacancy Recruitment)

SSC MTS Vacancy 2024 के लिए कंप्‍यूटर बेस्‍ड परीक्षा अक्‍टूबर नवंबर में होगी ये परीक्षाएं कई चरणों में होंगी, लेकिन किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए एक दिन ही जाना होगा। अगर दो पेपर हैं तो भी आपके दोनों पेपर अलग अलग सेशन में हो जाएंगे। बता दें कि यह लिखित परीक्षा 45 मिनट की होगी। ये परीक्षाएं हिन्‍दी, अंग्रेजी समेत कुल 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होंगी। एमटीएस पद के लिए मेरिट लिस्‍ट बनेगी। इसमें निगेटिव मॉर्किंग भी होगी।

किन पदों पर भर्तियां (SSC MTS Vacancy Recruitment)

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एमटीएस और हवलदार (SSC MTS Recruitment 2024) की भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके तहत इन भर्ती परीक्षाओं में सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को केंद्र सरकार के अलग अलग विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि के पदों पर तैनाती मिलेगी। इसके अलावा कई पद केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर व सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी) और केंद्रीय नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो (सीबीएन) के लिए भी निकाले गए हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles