SSV collage Khabarwala 24 News Hapur: एस.एस.वी. कॉलिज में सृजन संचार के सहयोग से नवाचार तथा उद्यमिता के वातावरण विकास पर एक फैक्ल्टी डेवलपमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सृजन संचार से डाक्टर शैलेन्द्र जायसवाल तथा डाक्टर अदितेन्द्र जायसवाल ने नवाचार तथा उद्यमिता, नये उत्पादों के विकास तथा उद्यमी कैसे बने पर अपने विचार व्यक्त किये तथा छात्र / छात्राओं को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रबन्ध समिति के प्रधान अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) ने छात्र-छात्राओं को नौकरी न करने वाला बल्कि नौकरी देने वाला बनने का आहवान किया। मंत्री अमित अग्रवाल (छावनी वाले) बताया कि कैसे शोध को उद्यमिता से जोड़ा जाये जिससे नवाचार तथा उद्यम को संयुक्त किया जा सके।
उप-प्रधान प्रभात कुमार अग्रवाल व उपमंत्री राजेन्द्र अग्रवाल ( रोशे) ने स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित किया। द्वितीय सत्र में हापुड़ जिले के उद्यमियों के साथ प्राध्यापको तथा विद्यार्थियों का सीधा संवाद हुआ जिसमें उद्योग तथा शिक्षा जगत के बीच के अन्तर को समाप्त करने का प्रयास किया गया।
उद्योग में नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला
उद्यमियों ने उद्योग में नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उनके उद्योग को किस प्रकार के शोध की आवश्यकता है, यह महाविद्यालय के प्राध्यापको के साथ साझा किया। हापुड़ जिले के उद्योग महाविद्यालय को तथा महाविद्यालय हापुड़ जिले के उद्योगो को कैसे सहयोग कर सकते हैं। इस पर विचार विमर्श हुआ। उद्योग जगत का प्रतिनिधित्व विजय शंकर शर्मा, अशोक छारिया, शान्तनु सिंहल, सरकार कर्ण सिंह, राजेन्द्र आदि उद्योगपतियों ने किया।
यह रहे मौजूद
शिक्षकों का प्रतिनिधित्व कार्यक्रम संयोजक डा. नीनू अग्रवाल, डा. संगीता अग्रवाल, डा. स्वागता बासु, राजभूषण मौर्य, डा. आर.के. शर्मा, डॉ. जी.के शर्मा, डॉ. सुदर्शन त्यागी, डॉ. लक्ष्मण सिंह गौतम, डॉ. राहुल कुमार, डा. दीपक कुमार, डा. विपिन कुमार मलिक, डा. इन्दु यादव, डा. गजाला परवीन ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रबन्ध समिति के प्रधान अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) ने सभी का आभार व्यक्त किया।