kHABARWALA24 NEWS HAPUR SSV INTER COLLAGE:क्षेत्र के प्रमुख कालेजों में से एक दिल्ली रोड स्थित श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज (SSV INTER COLLAGE) को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 12 तक अंग्रेजी माध्यम में कक्षाएं चलाने की स्वीकृति दे दी है।
हमारा संकल्प, छात्र छात्राओं को उत्तम से उत्तम शिक्षा शहर में ही मिलेः,सुधीर चोटी
एस.एस.वी.इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ‘चोटी’ ने कक्षा 6 से 12 तक अंग्रेजी माध्यम में कक्षाएं चलाने के लिए अनुमति मिलने पर हापुड़ के जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. उपाध्याय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासियों को उत्तम शिक्षा देने पर खरा उतरेंगे। हमारा संकल्प है कि क्षेत्र के होनहार छात्र छात्राओं को उत्तम से उत्तम शिक्षा अपने हापुड़ शहर में ही प्रदान हो।
SSV Inter College विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने कहा कि कक्षा 6 से 12 तक प्रत्येक कक्षा में एक- एक वर्ग अंग्रेजी माध्यम का शुरू किया जाएगा। इसी माह से कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में एक-एक वर्ग अंग्रेजी माध्यम का शुरू किया जा रहा हैं। ग्रीष्म अवकाश के बाद अति शीघ्र ही सभी कक्षाओं में एक-एक वर्ग अंग्रेजी माध्यम का शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब यह भी है कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर SSV Inter College श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज हापुड़ जिले में प्रथम स्थान पर आया है। इस विद्यालय के छात्र छात्राए अपनी प्रतिभाओं का परचम मंडल तथा राज्य स्तर पर भी शहर आ रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने छात्रों के भविष्य को लेकर आशान्वित हैं। विद्यालय के छात्रों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं