Khabarwala 24 News Hapur: SSV (PG)College के सेमिनार हॉल में यातायात विभाग द्वारा एक जनपद स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। हापुड़ की जनपदीय नोडल अधिकारी प्रोफेसर जीनत जैदी, एआरटईओ आशुतोष उपाध्याय तथा एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चंद्र सिंह के संरक्षण में एसएसवी पीजी कॉलेज (SSV (PG)College)मे उक्त प्रतियोगिता का आयोजन कराया।
कई कालेज के प्रतिभागियों ने लिया भाग (SSV (PG)College )
इस प्रतियोगिता में एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ (SSV (PG)College), एकेपी डिग्री कॉलेज हापुड़, आरएसएस कॉलेज पिलखुवा, केशव मारवाड़ कॉलेज पिलखुवा तथा केडी कॉलेज सिंभावली के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में क्विज कंपटीशन के निर्णायक मण्डल में डॉक्टर नीनू अग्रवाल तथा डॉ संगीता अग्रवाल रहीं, पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नसीम अहमद तथा प्रोफेसर जीनत जैदी रही एवं भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉक्टर दीपक कुमार एवं विशाल अग्रवाल एडवोकेट ने निभाई।
इन्होंने मारी बाजी (SSV (PG)College )
मंच संचालन करते हुए लेफ्टि० डॉ मानवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने एसएसवी पीजी कॉलेज (SSV (PG)College)के अकरम खान को प्रथम, आरएसएस पीजी कॉलेज पिलखुआ के हिमांशु को द्वितीय तथा एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ की प्रगति त्यागी को तृतीय घोषित किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने एसएसवी पीजी कॉलेज की प्रिया शर्मा को प्रथम, आरएसएस कॉलेज पिलखुवा की खुशी सिसोदिया को द्वितीय तथा एकेपी कॉलेज हापुड़ की अतुल को तृतीय स्थान पर घोषित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने एकेपी कॉलेज हापुड़ की दीप्ति चौधरी को प्रथम, केशव मारवाड़ कॉलेज पिलखुवा की लीना शर्मा को द्वितीय तथा एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ की प्रिया शर्मा को तृतीय घोषित किया।
विजयी प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन
इस अवसर पर SSV (PG)College के के प्राचार्य डॉ नवीन चंद्र सिंह ने सभी आयोजको तथा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया तथा विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। प्रोफेसर जीनत जैदी ने बताया की जनपद स्तर पर विजित छात्र-छात्राएं 6 दिसंबर 2023 को गाजियाबाद में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एकेपी डिग्री कॉलेज हापुड़ की प्रोफेसर सरोजिनी, किसान पीजी कॉलेज सिम्भावली की प्रोफेसर सुरभि मित्तल, आरएसएस पीजी कॉलेज पिलखुवा के डा० संजय सिंह तोमर, केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज पिलखुवा की शिवानी लता अपने-अपने महाविद्यालय के नोडल अधिकारियों के रूप में इस कार्यक्रम में मौजूद रहे तथा उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में पूर्ण सहयोग किया।