Wednesday, March 5, 2025

SSV (PG) College राष्ट्रीय विकास में सहयोग करें: प्राचार्य

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: SSV (PG) College एसएसवी (पीजी ) कालेज में चल रहे विज्ञान महोत्सव के तृतीय दिन कार्यक्रम का शुभारंभ एमएससी वनस्पति शास्त्र विभाग की वैशाली तथा दिव्यांशी ने सरस्वती वंदना के साथ किया।

विज्ञान के नवाचारों को अपनाएं (SSV (PG) College)

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन.सी. सिंह जी ने विज्ञान दिवस को मनाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विज्ञान दिवस केवल विज्ञान के विद्यार्थीयों के लिए ही नहीं वरन् सम्पूर्ण समाज के लिए है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर अपने नवाचारों को अपनाना चाहिए तथा देश को अपनी इन नई पद्धतियों व नए विचारों से अवगत कराकर राष्ट्रीय विकास में सहयोग करना चाहिए।

पीपीटी-प्रेजेंटेशन बनाई (SSV (PG) College)

कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर संगीता अग्रवाल तथा सह-समन्वयक लेफ्टि० (डॉ०) मानवेंद्र सिंह बघेल ने तृतीय दिवस के कार्यक्रम में विज्ञान-गीत, विज्ञान-नाटक, मॉडल तथा विगत दो वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में जो वैज्ञानिक गतिविधियों हुई है और जिनसे देश के विकास को गति मिली है आदि संबंधित विषयों पर पीपीटी-प्रेजेंटेशन बनाई थी। इन्हीं विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

वैज्ञानिक गीत प्रस्तुत किया (SSV (PG) College)

प्रतियोगिता में एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की दिव्यांशी ने एक वैज्ञानिक गीत गाया। इस पर उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला। मॉडल प्रतियोगिता में एमएससी द्वितीय सेम की वैशाली तथा दिव्यांशी ने ग्लोबल वार्मिंग तथा बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों में हुये प्रयोगों पर मॉडल बनाए। जिसमें वैशाली को प्रथम पुरस्कार तथा दिव्यांशी को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

प्रमाण पत्र दिए (SSV (PG) College)

तृतीय प्रतियोगिता पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की थी। जिसमें एमएससी गणित की भूमि वर्मा को प्रथम, एमएससी कैमिस्ट्री की चतुर्थ सेम की प्रियांशी सिंह द्वितीय पुरस्कार व आकांक्षा अवस्थी व प्रिया शर्मा को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला।सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा लिखी गई किताबों से पुरस्कृत किया गया।

युवा वैज्ञानिक ने विचार व्यक्त किए (SSV (PG) College)

इस प्रोग्राम में युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम उपस्थित रहे। वैज्ञानिक नदीम ने बताया कि विज्ञान में हम कैसे रोज नया इतिहास लिख रहे हैं। नये युवा किस प्रकार से जोश के साथ इन्नोवेशन टेक्नोलॉजी व आईटी सेक्टर में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राएं जोश व जुनून समय के साथ नवाचार की ओर बढ़ रहे हैं। जिससे हमारे देश का नाम दुनिया में अमेरिका जैसे देश के साथ लिखा जा रहा।

मेहनत करके पहचान बनाएं (SSV (PG) College)

प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि दिल्ली आईआईटी में यूजी स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप के फॉर्म भरे जा रहे हैं। आप इस तरह की कार्यक्रमों से जरूर अवगत रहे, इससे आपको उच्च संस्थानों से जुड़ने का मौका मिलता है और आपको आगे बढ़ने के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म खुलता है। उन्होंने यह भी बताया कि सीएसटी आपके लिए वह प्लेटफार्म है जिसमें कि आप अपने द्वारा किए गए नवाचारों को भेज सकते हैं। आप अगर कोई विज्ञान से संबंधित गीत-संगीत लिखते हैं वह भी वहां पर भेज सकते हैं। जिनको कि वह छापते हैं। आप लोग अपने छोटे-छोटे नवाचारों द्वारा अपनी एक पहचान बना सकते हैं। हर बच्चे को अपनी एक पहचान बनानी चाहिए जिससे कि वह उससे पहचाना जाए। आज वह समय है कि आप मेहनत करके अपनी अलग पहचान बना सकते है। कुछ दिनों पहले हमारे देश में चंद्रयान को भेजने में सफलता हासिल की है जिससे सभी देशों की निगाहों में हमारी एक अलग पहचान बनी है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया (SSV (PG) College)

एमएससी कैमिस्ट्री के प्रियांशु तथा अवसार ने मंच का संचालन किया तथा एमएससी केमिस्ट्री के अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपनी विभिन्न प्रेजेंटेशन द्वारा साइंस के क्षेत्र में मिलने वाले नोबेल पुरस्कारों से सबको अवगत कराया। डॉ. मानवेंद्र सिंह बघेल ने विद्यार्थियों को बताया कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग तेजी से हो रहा है। उन्होंने विभिन्न शोधों तथा उनके प्रकाशनों के क्षेत्र में, विकास के क्षेत्र में होने वाले लाभ और हानि को भी बताया।

SSV (PG) College राष्ट्रीय विकास में सहयोग करें: प्राचार्य SSV (PG) College राष्ट्रीय विकास में सहयोग करें: प्राचार्य SSV (PG) College राष्ट्रीय विकास में सहयोग करें: प्राचार्य SSV (PG) College राष्ट्रीय विकास में सहयोग करें: प्राचार्य

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles