खबरवाला24 न्यूज : नोएडा (STF) एसटीएफ और जिला बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बावरिया गिरोह के सवा लाख के ईनामी डकैत को मार गिराया। मुठभेड़ में गोली लगने के कारण एसटीएफ के दो हेडकांस्टेबिल सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मारा गया डकैत फिरोजाबाद का रहने वाला साहब सिंह था। मारे गए डकैत पर गोंडा से एक लाख और बुलंदशहर से 25 हजार रुपये का इनाम था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बाइक, अवैध हथियार बरामद किए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को गुलावठी के सीएचसी से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
बुलंदशहर पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात नोएडा (STF) एसटीएफ इंस्पेक्टर राकेश सिंह चौहान को जानकारी मिली थी कि गोंडा का एक लाख का इनामी बदमाश साहब सिंह जिले में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है। नोएडा की एसटीएफ टीम ने बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली पुलिस क्षेत्र के गांव बिघेपुर पुलिया के पास बदमाश को घेर लिया। जिसके बाद इनामी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें गोली लगने से इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे गुलावठी के सीएससी में भर्ती कराया गया,गंभीर हालत में इनामी बदमाश को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी ने बताया पुलिस मुठभेड़ के दौरान नोएडा एसटीएफ का हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और अनिल कुमार तथा गुलावठी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मोहित मलिक गोली लगने से घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को गुलावठी के सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां से उन्हें हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
डकैती के विरोध करने पर कर देता था हत्या
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह पुत्र चित्तर सिंह चनदी निवासी सजेती जसराना जिला फिरोजाबाद कुख्यात बावरिया गिरोह का डकैत था। डकैती का विरोध करने पर लोगों पर हमला कर उनकी हत्या करना इसका मुख्य पेशा था।
गोंडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ में की थी डकैती की वारदातें
उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा में एक घर में डकैती के दौरान साहब सिंह ने दो नवजात समेत पांच लोगों की हत्या और नौ लोगों को घायल कर दिया था। वर्ष 2006 को थाना छर्रा अलीगढ़ क्षेत्र में घर में घुस कर दो लोगो की हत्या करके इसी बदमाश ने डकैती डाली थी। वर्ष 2014 में थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर क्षेत्र में एक घर में घुसकर मारपीट करके आभूषण, डबल बैरल बंदूक आदि भी इसी ने लूटी थी। 2014 में ही बुलंदशहर जिले के थाना डिबाई क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर घायल करके आभूषण, बंदूक आदि लूट के मामले में भी इस कुख्यात का नाम शामिल था।