Khabarwala 24 News Hapur: STF UP स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश (एसटीएफ) और पिलखुवा पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एन.सी.आर क्षेत्र में अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाला तस्कर शिवम सैनी उर्फ डिब्बा को पिलर संख्या 20-21 के बीच से रेलवे क्रासिंग की ओर जाने वाला कच्चा रास्ते से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला (STF UP)
पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिनों से एसटीएफ की टीम को विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से असलहा की तस्करी करने वाले गिरोह के संबंध में सूचनाएं मिल रही थी। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नोएडा राज कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार, एसटीएक यूनिट नोएडा के नेतृत्व में अजय नारायण चौधरी, दीपक कुमार, उप निरीक्षक एस.टी.एफ नोएडा यूनिट द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई।
एसटीएफ नोएडा की टीम जनपद हापुड क्षेत्र में भ्रमणशील थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध असलहा की तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य हापुड़ जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास किसी का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना एसटीएफ और पिलखुवा पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करके अहीरपाडा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर निवासी शिवम उर्फ डिब्बा को गिरफ्तार कर लिया।
हथियार तस्कर के गिरोह के संपर्क में कैसा आया शिवम उर्फ डिब्बा (STF UP)
पुलिस ने बताया कि पूछताछ ,करने पर गिरफ्तार आरोपी शिवम सैनी उर्फ डिब्बा ने बताया कि वह बाहरवी पास करने के बाद मोहन स्टेट जनपद गाजियाबाद में देवर हाउस में काम करने लगा था और वहीं पर उसकी मुलाकात छोटू नामक लड़के से हुई थी, जो वही पर काम करता था। छोटू ने ही उसको हरेन्द्र निवासी ग्राम खैता जनपद बागपत से मिलवाया था जो अवैध हथियारों की तस्करी का काम करता था। इसके बाद शिवम सैनी उर्फ डिब्बा भी हरेन्द्र के साथ इस अवैध काम में शामिल हो गया था। बताया गया कि इस गैंग में दीपक उर्फ फुर्तिला उर्फ प्रधान निवासी खुर्जा बुलन्दशहर भी शामिल है।
बताए गए स्थान पर सप्लाई करता था हथियार (STF UP)
अभियुक्त शिवम सैनी उर्फ डिबा ने बताया कि हरेन्द्र और दीपक उर्फ फुर्तिला उर्फ प्रधान अवैध भी अवैध हथियारों की तस्करी करते थे जो उसको अवैध हथियार एवं कारतूस देते थे और फिर वह इन लोगों के बताये हुए स्थानों पर जाकर अवैध हथियार एवं कारतूस को बेच देता था जिसमें उसे प्रति असलहा 10 से 15 हजार रूपये मिल जाता था। अभियुका शिवमौनी उर्फ दिल्याने यह भी बताया कि वर्ष 2020 में दीपक वर्क फुर्तिला वर्षा प्रधान अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में दिल्ली से जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम सैनी उर्फ जिब्बा की अन्य अपराधिक गतिविधियों के संबंधों में छानबीन की जा रही है।

यह किया बरामद (STF UP)
पुलिस ने बताया कि हथियार तस्कर शिवम उर्फ डिब्बा के कब्जे से एक पिस्टल.32 बोर, 86 कारतूस, चार कन्ट्रीमेड पिस्टल 315 बोर, 6 कारतूस 315 बोर, एख बुलेट बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।