Khabarwala 24 News New Delhi: Stock Marketशेयर बाजार २ अप्रैल से शुरू हो रहे डोनाल्ड ट्रंप के अगले टैरिफ राउंड को लेकर चिंतित है और इसी का असर कल मार्केट की चाल पर देखने को मिला। सात दिनों तक दौड़ने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला माहौल अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। हालांकि, ऐसी कंपनियों के शेयरों में इस दौरान एक्शन भी नजर आ सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।
Bharat Forge Ltd (Stock Market)
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर इस समय फोकस में बने हुए हैं। बुधवार को यह जानकारी सामने आई कि रक्षा मंत्रालय ने सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए 155MMA 52 कैलीबर एडवांस्ड आर्टिलरी गन और 6×6 हाई मोबिलिटी व्हीकल के लिए भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम के साथ एक डील की है। Bharat Forge बाजार में लिस्टेड है और कल इसका शेयर मामूली नुकसान के साथ 1183 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि, टाटा एडवांस्ड सिस्टम अभी लिस्ट नहीं हुई है। ऐसे में इस डील का असर भारत फोर्ज के स्टॉक पर दिखाई दे सकता है।
Maruti Suzuki India (Stock Market)
दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अपने इतिहास में पहली बार किसी भारतीय कर्मचारी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है। सुनील कक्कड़ बतौर डायरेक्टर, कॉर्पोरेट प्लानिंग के रूप में बोर्ड का हिस्सा बने हैं। यह पहली बार जब मारुति सुज़ुकी ने किसी भारतीय को बोर्ड का हिस्सा बनाया है। इससे पहले तक बोर्ड में जापानी प्रतिनिधियों और बाहरी स्वतंत्र निदेशकों का ही दबदबा रहा है। मारुति का शेयर कल 1 प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 11745 रुपये पर बंद हुआ था।
MSTC Ltd (Stock Market)
इस्पात मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इस कंपनी ने कल बाजार के बंद होने के बाद डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने निवेशकों को तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। MSTC अपने निवेशकों को 4.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। कल इसका शेयर करीब एक प्रतिशत गिरकर 514 रुपये पर बंद हुआ।
Bombay Stock Exchange (Stock Market)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे सकती है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 30 मार्च 2025 को होनी है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह 2017 में लिस्टिंग के बाद दूसरी बार होगा जब क्चस्श्व का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। कंपनी का शेयर इस समय 4484 रुपये के भाव पर मिल रहा है। बुधवार को इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
IRM ENERGY (Stock Market)
इस ऑयल एवं नेचुरल गैस कंपनी ने बताया है कि उसने शैल एनर्जी इंडिया के साथ 5-वर्षीय RLNG सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट किया है। 268 रुपये के भाव पर मिल रहा कंपनी का शेयर बुधवार को 3.60 प्रतिशथ के नुकसान के साथ बंद हुआ था।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।