Khabarwala 24 News New Delhi: Stock Market शेयर बाजार में कल भारी उतार-चढाव देखने को मिला। मार्केट उछाल के साथ खुला, लेकिन जल्द ही बढ़त गिरावट में तब्दील हो गया। आखिरी वक्त में बाजार रेड से वापस ग्रीन लाइन पर पहुंच पाया। हालांकि, बढ़त बेहद मामूली रही। अच्छी बात यही रही कि बाजार के उछाल के साथ बंद होने की करीब छह सत्रों की परंपरा कायम रही। आज कुछ कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी जानकारी कल सामने आई।
NCC Ltd (Stock Market)
इस सिविल कंस्ट्रक्शन ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। एनसीसी लिमिटेड ने बताया है कि उसे भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड से (BSNL) से 10805 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले हैं। इस तरह पिछले दस दिनों में कंपनी को तीन बड़े ऑर्डर मिल गए हैं। ऑर्डरबुक में मजबूती की इस खबर का असर NCC के शेयर पर दिखाई दे सकता है, जो मंगलवार को करीब 2 प्रतिशत के नुकसान के साथ 205.10 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल की परफॉरमेंस की बात करें, तो यह शेयर अब तक 26.09 प्रतिशत नीचे आया है।
ADC India Communications (Stock Market)
एडीसी इंडिया कम्युनिकेशंस टेलीकॉम इक्विपमेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनी है, जो डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद बताया कि उसने अपने शेयरधारकों को 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला लिया है। कल कंपनी का स्टॉक करीब 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1199.90 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक इसके भाव 27.27 प्रतिशत नीचे आए हैं।
Waaree Renewable Technologies (Stock Market)
इस सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी ने कल बाजार के बंद होने के बाद बताया कि इसके हाथ एक बड़ा ऑर्डर लगा है। कंपनी को मिले सोलर पावर प्रोजेक्ट का साइज 232 करोड़ रुपये का है। इस खबर का असर आज कंपनी के शेयर पर नजर आ सकता है, जो कल करीब 3 फीसदी गिरकर 922.10 रुपये पर बंद हुआ। 2025 में अब तक यह 34.60 प्रतिशत नीचे आया है।
Federal Bank Ltd (Stock Market)
फेडरल बैंक ने एजेस फेडरल इंश्योरेंस में 4 प्रतिशथ हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी है। यह डील 97.4 करोड़ रुपये में होगी। बता दें कि एजेस फेडरल इंश्योरेंस फेडरल बैंक और एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल का जॉइंट वेंचर है। डील फाइनल होने के बाद जॉइंट वेंचर में फेडरल बैंक की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशथ हो जाएगी। कल यानी मंगलवार को फेडरल बैंक का शेयर गिरावट के साथ 193.52रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इसके भाव 3.49 प्रतिशत गिरे हैं।
IREDA (Stock Market)
इरडा यानी कि Indian Renewable Energy Development Agency ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 25-26 के लिए 30800 करोड़ रुपये के बॉरोइंग प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। जबकि कपनी पहले ही बॉन्ड के जरिए 910.37 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कल इरडा का शेयर एक प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 168.10० रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक इसमें 24.20 प्रतिशत की गिरावट आई है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।