Khabarwala 24 News New Delhi : Stree 2 Box Office Collection शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बिना किसी बडे स्टार के भी ये फिल्म इतना कलेक्शन करने में कामयाब हो जाएगी। जीहां श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 फिल्म ने अनुमान से ज्यादा की कमाई की है और मजेदार बात ये है कि अभी भी जारी है। चौथे वीकेंड को लेकर खबरें आ रही हैं कि फिल्म ने 23.00 से 23.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि चौकाने वाला है।
523.50 करोड़ की कमाई पर (Stree 2 Box Office Collection)
अब ये फिल्म कुल 523.50 करोड़ रुपये की कमाई पर खड़ी है जहां बड़े स्टार्स की फिल्म मुश्किल से पहुंचती है। हालांकि कुछ खबरें भी आईं थीं कि सिर्फ श्रद्धा को मिल रहे क्रेडिट से सितारे खफा हैं। देखने वाली होगी कि फिल्म थिएटर्स से उतरने से पहले कितना कलेक्शन करेगी। फिल्म ने बता दिया है कि लोग कंटेंट देखने ही थिएटर्स तक जाते हैं।
श्रद्धा सफलता से काफी खुश (Stree 2 Box Office Collection)
इस फिल्म ने अब शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। श्रद्धा कपूर उस सफलता से काफी खुश हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान ने हिंदी में बॉक्स ऑफिस पर 555.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
20 सितंबर को होगा धमाका (Stree 2 Box Office Collection)
20 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस आ रहा है और यही वह दिन हो सकता है जब स्त्री 2 हिंदी भाषा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर इतिहास रचेगी। अब से हर दिन और हर करोड़ मायने रखेगा क्योंकि यह इतिहास रचने की एक रोमांचक दौड़ है। आज शाम तक इस फिल्म चौकाने वाले आंकड़े फिर से सामने आ सकते हैं। श्रद्धा कपूर और बाकी स्टार्स इस फिल्म की सफलता को लगातार एंजॉय कर रहे हैं।