Khabarwala 24 News New Delhi: student counting currency सोशल मीडिया पर यूं तो आपको आए दिन बहुत से वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन पर हमारी नज़रें थोड़ी देर के लिए ठहर जाती हैं। वहीं कुछ वीडियो के ज़रिये हमें कुछ ऐसा आश्चर्यजनक जानने को मिल जाता है, जो हमें पहले पता ही नहीं होता। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो शिक्षा और छात्रों से जुड़ा हुआ है।
हैरान कर देगी वीडियो (student counting currency)
अगर एजुकेशन सिस्टम की बात करें, तो हमें दूसरे देशों में कुछ ऐसे तरीके दिख जाते हैं, जो हमने अपने देश में कभी नहीं देखे होते हैं। जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो आपको हैरान कर देगा क्योंकि यहां बच्चों की सीट पर नोटों की गड्डियां रखी हुई हैं। उन्हें आप तेज़ी से इन्हें गिनते हुए देख सकते हैं। आइए चलिए जानते हैं कि ये पूरा मामला है क्या?
नोट गिनते दिखे बच्चे (student counting currency)
वायरल हो रहे वीडियो में एक स्कूल का दृश्य दिखाई दे रहा है। यहां बहुत से बच्चे बैठे हुए हैं, जो अपनी-अपनी सीट पर पेन और पेपर के साथ-साथ नोटों की गड्डियां लिए हुए हैं। आप देखेंगे कि ये सभी नोटों को गिन रहे हैं और उनका हिसाब पेन से पेपर पर लिख रहे हैं। सभी अपने काम में काफी व्यस्त हैं। ये वीडियो पड़ोसी देश चीन के एक स्कूल का है। जहां परीक्षा के दौरान बच्चों को नोट गिनने की भी ट्रेनिंग दी जाती है। ये पढ़ाने का काफी अलग और अनोखा तरीका है।
कभी ऐसा एक्ज़ाम देखा है (student counting currency)
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर shanghai.dre नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा है कि ये चीन में है तो ठीक है, वरना बच्चे लेकर भाग सकते हैं। एक यूज़न ने मज़ाक में लिखा- मैं होता तो अब तक लेकर भाग जाता है. वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा ये विश्वास सिखाया जा रहा है।