खबरwala 24 न्यूज हापुड़: राजस्थान के उदयपुर में हुई 33 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्यालय की छात्रा धनश्री त्यागी ने यू-19 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
छात्रा का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआई) के लिए हुआ है। छात्रा को अध्यापक व स्वजन ने बधाई दी है।
धनश्री त्यागी के मामा और अधिवक्ता सनी त्यागी ने बताया कि उनकी भांजी मोदीनगर रोड पर स्थित श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्रा है। चार दिन पहले राजस्थान के उदयपुर में 33वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
यह प्रतियोगिता विद्या भारती की संस्था अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजित कराई गई थी। जिसमें विद्या भारती के 11 राज्यों के विद्यालयों से हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। धनश्री त्यागी की माता भाकियू की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्षा पूनम त्यागी हैं। जबकि, धनश्री के नाना गजेंद्र सिंह त्यागी गांव सबली के पूर्व प्रधान रह चुके हैं।