Hapur News Khabarwala24 News Hapur : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आर्य कन्या पीजी कॉलेज की रोड सेफ्टी क्लब की छात्राओं ने महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा) डाक्टर सरोजिनी के निर्देेशन में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने सड़क पर सुरक्षित चलने के तरीकों के बारे में बताया तथा गलत तरीके से चलने पर उसके दुष्परिणाम पर भी प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक में बी.ए. द्वितीय वर्ष की काजल शर्मा, संजना बक्शी, कुमकुम, शिखा मनी, प्राची, कविता रानी, निशा और बरखा ने भाग लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर साधना तोमर ने छात्राओं के प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की तथा उन्हें अपने परिवार और समाज से जुड़े लोगों को भी सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डॉ. जया शर्मा, डॉ. पूनम भारद्वाज, डॉ. अपर्णा त्रिपाठी, डॉ. वसुधा श्री, डॉ. सर्वेश कुमारी, श्रीमती प्रियंका सोनकर, डॉ. मीनू कश्यप आदि उपस्थित रहीं।