Khabarwala 24 News New Delhi: Stunt Video Viral जानलेवा स्टंट कर वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर लाइक्स/फॉलोअर्स बटोरने के चक्कर में कई युवकों की जान जा चुकी हैं। मुंबई में आजम शेख नाम का एक लड़का चलती लोकल ट्रेन से स्टंट के वीडियो रिकॉर्ड करता था।
एक दिन दुर्घटना में उसका एक हाथ चला गया। अब पुलिस उसके वीडियो को दिखाकर लोगों को स्टंट ना करने के लिए आगाह करती है लेकिन अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोई नौजवान युवक नहीं बल्कि एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में स्टंट कर रहा है।
क्या है मामला (Stunt Video Viral)
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग ट्रेन के गेट पर खड़ा हुआ है। ट्रेन अपनी स्पीड से चल रही है लेकिन इसी बीच बुजुर्ग ट्रेन के दरवाजे पर स्टंट करना शुरू कर देता है। वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति कभी चलती ट्रेन के हैंडल को पकड़कर स्टंट करता है तो कभी वह ट्रेन से नीचे की ओर लटक जाता है। शख्स जानलेवा स्टंट कर रहा था, इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
यूजर्स ने जमकर देखा वीडियो (Stunt Video Viral)
बुजुर्ग के स्टंट का वीडियो देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है। लोग इस बात को लेकर हैरानी जता रहे हैं कि इस तरह के स्टंट तो युवा करते हैं लेकिन ये बुजुर्ग इस तरह के जानलेवा स्टंट क्यों कर रहा है! वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि इनका अभी ये हाल है तो जवानी में कितना हुड़दंग करते होंगे। वीडियो को 55 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Stunt Video Viral)
एक ने लिखा कि लोग कहते हैं बड़े बूढ़ों के पास बैठों, उनसे सीखो। मुझे तो ऐसे ही बड़े बुजुर्ग चाहिए भाई! एक अन्य ने लिखा कि ऐसा लगता है 6 महीने की पेंशन एक साथ आई है चाचा के अकाउंट में। एक अन्य ने लिखा कि जब मरने का डर खत्म हो जाता है तब लोग ऐसे ही जिन्दगी जीते हैं। एक ने लिखा कि इनके जीवन के दिन अब पूरे हो चुके हैं, शायद इसलिए यह यमराज जी के पास जाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।
नए नए बाजार में उतरे खिलाड़ी हो सतर्क (Stunt Video Viral)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि नए नए बाजार में उतरे खिलाड़ियों को सतर्क हो जाना चाहिए, अब पुराने लोग मैदान में उतर चुके हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये वीडियो देखकर ही मुझे डर लग रहा है और चाचा तो धमाका किए जा रहे हैं। कोई तो इनको रोक लो। एक अन्य ने लिखा कि यमराज जी छुट्टी पर हों तो कुछ भी कर सकता है इंसान।