Khabarwala 24 News New Delhi : Subhadra Yojna प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 साल के हो गए हैं। इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ओडिशा सरकार की स्कीम पर सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। यह खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसके तहत सरकार महिला लाभार्थियों के खाते में साल में दो बार 5000-5000 रुपये डालेगी।
यानी एक साल में 10,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। इसकी एक किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च पर पर महिला लाभार्थियों के अकाउंट में डाली जाएगी, जबकि एक किस्त रक्षा बंधन के मौके पर ट्रांसफर की जाएगी। आइए जानते हैं कि ये स्कीम कैसे काम करेगी…
21-60 वर्ष की महिलाओं को लाभ (Subhadra Yojna)
Subhadra Yojna ओडिशा सरकार (Odisha Govt) की योजना है जिसके तहत राज्य में 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस योजवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) के मौके पर करने वाले हैं। खास बात ये है कि इस योजना का ओडिसा के इष्टदेव भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन देवी सुभद्रा के नाम पर रखा गया है। पैसों का ट्रांसफर दो किस्तों में किया जाएगा।
स्कीम के लाभ के लिए E-KYC जरूरी (Subhadra Yojna)
योजना के तहत ये रकम आधार (Aadhaar) से लिंक बैंक अकाउंट में जमा कराए जाएंगे और इस स्कीम का लाभ लेने के लिए E-KYC जरूरी होगा। जैसा कि बताया कि इस योजना का लाभ 21-60 वर्ष की महिला लाभार्थियों को मिलेगा और सरकार इनके लिए सुभद्रा डेबिट कार्ड (Subhadra Debit Card) जारी करेगी।
इसमें एक और फायदा ये होगा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाली कुल 100 लाभार्थियों को 500 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने 2024-25 से 2028-29 तक यानी पांच सालों के लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।
रजिस्ट्रेशन कहां और किसे लाभ नहीं (Subhadra Yojna)
यहां सबसे जरूरी बात ये जान लेना है कि आखिर किन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा तो बता दें कि आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों की महिलाएं, सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाओं को ओडिशा सरकार की इस स्कीम से बाहर रखा गया है यानी वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
इसके अलावा अगर कोई महिला सी अन्य सरकारी योजना के तहत 1,500 रुपये या उससे अधिक प्रति माह (या 18,000 रुपये या उससे अधिक प्रति वर्ष) का लाभ ले रही है तो वे भी इससे बाहर रहेंगी। इससे अलग महिलाएं योजना की पात्र होंगी।
सुभद्रा योजना के तहत ये है पात्रता (Subhadra Yojna)
महिला लाभार्थी को ओडिशा की मूल निवासी होना चाहिए। महिला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ी हो। इसके बिना भी लाभ मिलेगा लेकिन कुल पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योजना में पात्रता के लिए आवेदक की आयु योग्यता तिथि के हिसाब से 21-60 साल होनी चाहिए।
सुभद्रा योजना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, उसमें पहचान पत्र (आधार कार्ड), पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल, एड्रेस प्रूफ, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और वैलिड मोबाइल नंबर शामिल हैं।
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन (Subhadra Yojna)
Subhadra Yojna की पात्र महिलाएं इसका लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए सुभद्रा पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा, जबकि ऑफलाइन आवेदन के लिए वे स्थानीय बैंक, डाकघर और कॉमन सर्विस सेंटरों में जाकर इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। आधार में दी गई जानकारी को ही अंतिम माना जाएगा। सुभद्रा योजना के तहत इसकी शुरुआत होने के बाद साल 2028-29 तक 5 सालों में राज्य की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।