Khabarwala 24 News Hapur: Subhash Chandra Bose राष्ट्रीय सैनिक संस्था, जनपद हापुड इकाई के तत्वावधान में पश्चिम उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्षा सुमन त्यागी के नेतृत्व में आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
इन मार्गों से निकलेंगी यात्रा (Subhash Chandra Bose)
सुमन त्यागी ने बताया कि जय हिंद तिरंगा यात्रा भगवती गंज, पक्का बाग से प्रारंभ होकर अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी चौक पक्का बाग से होते हुए अतरपुरा चौराहा, तहसील चौराहा, फ्री गंज रोड एवं रेलवे रोड होते हुए नगरपालिका कार्यलय स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयहिंद तिरंगा यात्रा समापन राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी(वीर चक्र) एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था के शिक्षा विंग के राष्ट्रीय संयोजक मेजर सुशील गोयल करेंगे।
उत्तरकाशी सुरंग आपदा बचाव दल के छह सदस्य लेंगे भाग (Subhash Chandra Bose)
प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया जय हिंद तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण उत्तरकाशी सुरंग आपदा बचाव दल (रेट माइनर) के 6 सदस्य शामिल होंगे । जिला सचिव मुकेश प्रजापति ने बताया कि इस जय हिंद तिरंगा यात्रा में कई किसान संगठन भी शामिल होंगे । जिला अनुशासन सचिव गुलशन त्यागी ने जानकारी दी कि जय हिंद तिरंगा यात्रा को बेहद ही शालीनता एवं अनुशाषित तरीके से निकाला जाएगा
हवन भी किया जाएगा (Subhash Chandra Bose)
महिला बिग्रेड की जिला सचिव प्राची खुल्लर ने बताया कि तिरंगा यात्रा में शहर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए बच्चो व महिलाओं के द्वारा हवन भी किया जाएगा एवं गाजियाबाद जनपद के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में की महिला विंग की सदस्या टीम भी शामिल रहेगी ।
यह रहे मौजूद (Subhash Chandra Bose)
इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश महिला बिग्रेड की उपाध्यक्ष मुनेश त्यागी, वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य दीपिका त्यागी, युवा कमांड के जिला सचिव गौरव त्यागी, भाकियू (अराजनैतिक) के सलाहकार सुधीर त्यागी , युवा तहसील अध्यक्ष शैंकी त्यागी, भाकियू (भानु ) के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर त्यागी मौजूद रहे।