Thursday, March 13, 2025

Success After Struggle जिन लोगों में होते हैं ये लक्षण उनपर मूसलाधार बरसती है शनिदेव की कृपा, संघर्ष के बाद मिलती है छप्परफाड़ कामयाबी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Success after Struggle शनि की कृपा प्राप्त लोगों का जीवन प्रायः बेहद संघर्षपूर्ण होता है पर कठिन राह पर चलते हुए ऐसे लोगों को आखिरकार छप्परफाड़ कामयाबी मिलती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि देव को नवग्रहों में न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है। वे लोगों को उनके कर्मानुसार दंड देते हैं। शनि का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग कांप उठते हैं जबकि वे केवल बुरे कर्मों की सजा देते हैं, अच्छे कर्म करनेवालों पर तो उनकी कृपा बरसती है।

अच्छे कर्म पर बरसती है कृपा (Success After Struggle)

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि देव को नवग्रहों में न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है। वे लोगों को उनके कर्मानुसार दंड देते हैं। शनि का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग कांप उठते हैं जबकि वे केवल बुरे कर्मों की सजा देते हैं, अच्छे कर्म करनेवालों पर तो कृपा बरसती है।

तमाम कठिनाइयों का मुकाबला (Success After Struggle)

शनि की कृपा प्राप्त लोगों का जीवन प्रायः बेहद संघर्षपूर्ण होता है पर कठिन राह पर चलते हुए ऐसे लोगों को आखिरकार छप्परफाड़ कामयाबी मिलती है। ऐसे लोग प्रायः निम्न स्तर से जीवन की शुरुआत करते हैं लेकिन तमाम कठिनाइयों का मुकाबला करते अंततः अपना लक्ष्य प्राप्त करने और ऊँचे मुकाम हासिल करने में सफल होते हैं।

भीड़भाड़ को पसंद नहीं करते (Success After Struggle)

ज्योतिषियों के अनुसार शनि की जिनपर कृपा रहती है ऐसे लोगों में कुछ खास लक्षण रहते हैं। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शनिकृपा प्राप्त व्यक्ति अक्सर अकेला रहता है। ये भीड़भाड़ को पसंद ही नहीं करते और सार्वजनिक उत्सव आदि में भी अकेले ही रहते हैं।

दोस्तों की संख्या भी बहुत कम (Success After Struggle)

ऐसे लोगों के दोस्तों की संख्या भी बहुत कम होती है। परिवार में भी अन्य भाई-बहनों से भी अलग थलग से रहते हैं। ऐसे लोगों की सबसे बडी विशेषता यह होती है कि ये अन्याय बर्दाश्त नहीं करते। वे छल कपट बिल्कुल पसंद नहीं करते। ऐसे लोग कभी किसी को धोखा नहीं देते।

गरीबों व मजदूर वर्ग के हितैषी (Success After Struggle)

समाज की कुरीतियों का विरोध करते हैं और सुधार की भी कोशिश करते हैं। गरीबों, खासकर मजदूर वर्ग के हितैषी होते हैं। ऐसे लोगों को प्रायः पैरों में मोच आने, पैर की हड्डी टूटने जैसी परेशानियां होती रहती हैं। कमर में दर्द रहना, मसल्स क्रैक आदि की समस्याएं भी बनी रहती हैं।

किसी की मदद लेना पसंद नहीं (Success After Struggle)

ज्योतिषाचार्य शनिकृपा प्राप्त व्यक्ति की सबसे बड़ी विशेषता यह बताते हैं कि ऐसे लोग हमेशा खुद के बल पर ही आगे बढ़ते हैं। जीवन में कितनी भी बुरी परिस्थिति हो, वे किसी की मदद लेना पसंद नहीं करते।

मेहनत के बल पर ही उपलब्धि (Success After Struggle)

शनिदेव के परम प्रिय होने के कारण ऐसे व्यक्ति कर्मप्रधान होेते हैं और अपनी मेहनत के बल पर ही उपलब्धि पाते हैं। शनिदेव इन्हें ख्याति भी खूब देते हैं। ऐसे लोग अक्सर विवाह नहीं करते। सबसे खास बात यह भी है शनि कृपा प्राप्त ऐसे व्यक्तियों को 36 वर्ष की उम्र के बाद से ही सफलता मिलती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles