Khabarwala 24 News New Delhi : Sudden Wake Up Sleep अगर आपकी नींद एक ही समय पर रोज खुलती हैं तो यह भगवान के तरफ से आपके लिए कोई इशारा हैं। यह उन लोगों के लिए नहीं हैं जिनकी डेली रूटीन के तहत नींद खुलती हैं बल्कि यह बात उन लोगों पर लागू होती हैं जिनकी अचानक या घबराकर रोज एक ही समय पर नींद खुल जाती है। मान्यताओं के अनुसार यदि एक ही समय पर नींद खुलती हैं तो यह किसी खास बात का संकेत होता हैं या आप पर दैवीय शक्ति के कारण हो सकता है। जान लीजिये आधी रात को नींद खुले से क्या होता है…
(1) नकारात्मक शक्तियों का हो जाएगा नाश (Sudden Wake Up Sleep)
यह आपके लिए दु:ख का इशारा हो सकता हैं। शारीरिक कष्ट हो सकता है या फिर नकारात्मक शक्तियां हावी हो सकती है। यदि आपकी नींद 3 से 5 बजे खुलती हैं तो आप गूगल की अग्नि के ऊपर धूप लगाकर पूरे घर में धुआँ जरूर कर दीजिये जिससे आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाएगा।
(2) ॐ भगवते वाशुदेवाय: नम: का जाप करे (Sudden Wake Up Sleep)
यदि आपको 9 से 11 बजे के बीच नींद नहीं आती हैं तो इसका भी एक संकेत होता हैं। यह समय सोने का उत्तम समय माना जाता हैं। इस बीच नींद ना आना हद से ज्यादा चिंता और तनाव का कारण हो सकता हैं। आपको ध्यान करना चाहिए। आप ॐ भगवते वाशुदेवाय: नम: का जाप करे जिससे आपको नींद आ जाएगी।
(3) पवित्र मंत्रो का जाप करे और स्मरण करे (Sudden Wake Up Sleep)
यदि आपकी नींद 11 से 1 बजे के बीच में अचानक खुलती हैं तो पवित्र मंत्रो का जाप करे और परमात्मा का स्मरण करे और आप अपने अंदर क्षमा करने की शक्ति विकसित करें क्योंकि किसी को क्षमा करना सबसे बड़ा काम होता हैं।
(4) मुश्किलों का अंत पलभर में हो जाता है (Sudden Wake Up Sleep)
यदि आपकी नींद 1 से 3 बजे के बीच खुलती हैं तो यह मध्य रात्री का समय होता हैं और यह बहुत शक्तिशाली होता हैं। इस दौरान आपको अपने इष्टदेव का स्मरण जरूर करना चाहिए। इसी दौरान तंत्र-मंत्रो की क्रियाएँ सम्पन्न की जाती हैं। यदि आप भगवान को याद करते हैं तो आपकी सारी मुश्किलों का अंत हो सकता हैं।
(5) स्नान के बाद साधना में लीन संत पुरुष (Sudden Wake Up Sleep)
यदि आपकी नींद 3 से 6 बजे के बीच में खुलती हैं तो यह एक दुर्लभ समय होता हैं क्योंकि यह समय ऋषि-मुनियो का समय होता हैं। इस दौरान संत पुरुष स्नान करते हैं और अपने साधना में लीन होते हैं। यदि आप इस दौरान भगवान से कुछ भी मांग लिये तो वो आपकी इच्छा पूरी हो जाती हैं।
(6) अपने इष्टदेव को याद जरूर कीजिये (Sudden Wake Up Sleep)
यदि आपकी नींद रोज 5 से 7 बजे खुलती है तो यह एक जागने का समय होता हैं। परंतु ऐसा अचानक से हो तो इसका मतलब होता हैं की आपके ऊपर नकारात्मक शक्ति का वास हो गया हैं। आप नहाने के बाद अपने इष्टदेव को याद जरूर कर लीजिये जिससे की आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। ्Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।