खबरwala 24 न्यूज हापुड़: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए गन्ना भुगतान कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अगर एक जनवरी तक गन्ना भुगतान नहीं होगा तो दो जनवरी से चीनी मिलनों पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
जिले की दोनों चीनी मिलों पर किसानों को करोड़ों रुपये बकाया है। भुगतान न होने के कारण किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे फसल बौने में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि अगर चीनी मिलों द्वारा 1 जनवरी 2023 तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो 2 जनवरी से चीनी मिलो के सामने अनिश्चितकालीन धरना तब तक दिया जाएगा जब तक कि गन्ने का भुगतान नहीं हो जाता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेश चौधरी, मेरठ मंडल प्रभारी तरुण चौधरी, मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी राहुल सिवाल, रोहित सिवाग, निरंजन शास्त्री, ज्ञानी बलविंदर सिंह, संजय सिंह, अमरीक सिंह, चमन सिंह, तिलकराम त्यागी आदि किसान मौजूद थे।