Khabarwala24NewsHapur:powerlifting पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आर्य कन्या पी.जी कॉलिज, हापुड़ की बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा सुहानी ने 69 किग्रा भारवर्ग में अपने सभी प्रतिद्विद्वियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता 16 अप्रैल को दिल्ली powerlifting पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में दिल्ली हाट पीतमपुरा दिल्ली में आयोजित की गई थी। छात्रा सुहानी के भार वर्ग में कुल 20 प्रतिभागी शामिल थे। जिन्हें पछाड़ते हुए सुहानी ने यह उपलब्धि हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
इस प्रतियोगिता के सभी भार वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी त्रिची तमिलनाडु में 12 से 14 मई 2023 तक होने वाली राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग powerlifting प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। जिसके तहत सुहानी का 69 किग्रा0 भारवर्ग में सहभागिता हेतु चयन हुआ है। सुहानी की इस उपलब्धि पर उसके परिवार जनों, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर तथा महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने उसे हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।