Saturday, March 15, 2025

Sunidhi Chauhan Birthday 18 साल की उम्र में 14 साल बड़े डायरेक्टर से शादी… ऐसा रहा सुनिधि चौहान का सफर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Sunidhi Chauhan Birthday अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीतने वाली सिंगर सुनिधि चौहान इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। सिंगर की प्रोफेशनल लाइफ भले ही जगमगाती हो, लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी दर्द झेल चुकी हैं। सिंगर की पहली शादी टूटने के बाद वह बेहद परेशान थीं। फिर कुछ साल बाद उनकी लाइफ में प्यार ने दस्तक दी। आज सुनिधि एक बेटे की मां भी हैं।

गाना गाने का बचपन से ही था जुनून (Sunidhi Chauhan Birthday)

सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त साल 1983 को दिल वालों की दिल्ली में हुआ था। उन्हें बचपन से ही गाना गाने का शौक था। सिंगर का पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था। स्कूल कंप्लीट करने के साथ ही उन्होंने संगीत की भी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। सिर्फ 4 साल की उम्र में सुनिधि ने एक लोकर इवेंट में पहला गाना गाया था। उनके इस टैलेंट को टीवी एंकर तबस्सुम ने देखा और उनके पेरेंट्स को राय दी की वो इस फील्ड में उन्हें आगे बढाएं।

मेरी आवाज सुनो की रही थीं विनर (Sunidhi Chauhan Birthday)

सुनिधि ने सबसे पहले साल 1996 में दूरदर्शन पर आने वाले सिंगिंग शो मेरी आवाज सुनो में हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं वह शो की विनर भी बनी थीं। लता मंगेशकर के हाथों से ट्रॉफी लेने के बाद सुनिधि का सपना उड़ान भरने लगा था। इसके बाद वह लिटिल वंडर्स ट्रूप की लीड सिंगर के तौर पर नजर आईं थी।

बॉलीवुड में ऐसे मिला था मौका (Sunidhi Chauhan Birthday)

दिल्ली की रहने वाली सुनिधि चौहान ने करियर के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने दिनों दिन अपनी सुरीली आवाज को और निखारा है। सिंगर ने साल 1996 में फिल्म शस्त्रसे सिंगिंग डेब्यू किया था और रातों रात स्टार बन गई थीं। उनका पहला गाना लड़की दीवानी लड़का दीवाना था, जिसे उन्होंने उदित और आदित्य नारायण के साथ मिलकर गाया था। उन्होंने हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, इंग्लिश में 2000 से ज्यादा भी गाने गाए हैं।

18 साल की उम्र में की शादी (Sunidhi Chauhan Birthday)

सुनिधि चौहान अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइम लाइट में रहती हैं। उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में साल 2002 में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर व कोरियोग्राफर बॉबी खान से निकाह कर लिया था।हालांकि एक साल में ही उनका तलाक हो गया। सिंगर की लाइफ में तलाक के 9 साल बाद फिर से प्यार की एंट्री हुई। 2012 में उन्होंने म्यूजिक कंपोजर रितेश सोनिक संग दूसरी शादी की थी। आज दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles