Wednesday, December 25, 2024

Sunil Gavaskar Strongly Reprimanded मुंबई इंडियन्स को सीजन के आखिरी मुकाबले में मिली हार पर सुनील गावस्कर ने जमकर लगाई फटकार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sunil Gavaskar strongly reprimanded टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स की सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रन के अंतर से हार के बाद टीम मैनेजमेंट की करारी फटकार लगाई है। लखनऊ के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीत के लिए मिले 215 रन के लक्ष्य को मुंबई इंडियन्स की टीम हासिल नहीं कर सकी।

88 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद मुंबई पलटन 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बना सकी। मुंबई की टीम के पास बल्लेबाज सिर्फ पेपर पर हैं वो पेपर टाइगर हैं। मैदान पर रन बनाने के लिए उनके पास कोई नहीं है इसी वजह से उन्हें नौ-दस मैच में हार का सामना करना पड़ा। गावस्कर ने देश में खेली जा रही छोटी-छोटी टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली लीग्स में रन बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को चुने जाने पर टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथ लिया।

टी20 खेल सकने वाले खिलाड़ियों का हो चयन (Sunil Gavaskar strongly reprimanded)

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए मुंबई की टीम को पेपर टाइगर बताते हुए आड़े हाथ लिया और कहा, आपने टीम ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जिनका स्ट्राइक रेट 117 का है। ऐसे खिलाड़ियों को एक-दो ओवर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने की वजह से आपने टीम में बतौर ऑलराउंडर चुना है। ऐसे लोग आपको मैच नहीं जिता पाएंगे। अगर आपकी टीम के ऊपर के बल्लेबाज रन नहीं बनाएंगे तो आपको जीत के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

छोटी लीग में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी पर नजर (Sunil Gavaskar strongly reprimanded)

गावस्कर ने कहा, मैं केवल मुंबई की टीम की ही बात नहीं कर रहा हूं। ये बात सभी टीमों की है। खिलाड़ियों का फॉर्म टीम के खराब प्रदर्शन की वजह नहीं है। फॉर्म तो आता-जाता रहता है लेकिन आपको टीम में ऐसे खिलाड़ी चुनने चाहिए जो टी20 क्रिकेट खेलने के काबिल हों। जब आप आईपीएल में आते हैं तो आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करते हैं। छोटी लीग में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने कैसे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया। उस आधार पर चयन करना चाहिए।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से चुने जाए खिलाड़ी (Sunil Gavaskar strongly reprimanded)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, जब आप टीम चुनते हैं तो आपको संतुलित टीम चुनना चाहिए। आपको मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर रखनी चाहिए और वहां से खिलाड़ियों को चुनना चाहिए। कोई खिलाड़ी गली टी20 लीग में अच्छा करते हैं तो आप उन्हें टीम में चुन लेते हैं। ऐसा करने से कुछ नहीं होगा। छोटी गली टी20 लीग में चौके-छक्के जड़ने और विकेट लेने से कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको क्रिकेट को सम्मान देना चाहिए। उसे हल्के में नहीं ले सकते है।

बगैर अभ्यास खेल के मैदान पर लौटना गलत (Sunil Gavaskar strongly reprimanded)

बगैर मैच प्रैक्टिस के आईपीएल में उतरने वाले इशान किशन जैसे खिलाड़ियों के सीधे आईपीएल में उतरने के फैसले को गावस्कर ने आड़े हाथों लेते हुए कहा, इशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से हटने के बाद से कोई मैच नहीं खेला और सीधे आईपीएल में खेलने उतरे। और यहां आप आकर सोचते हैं कि रन बना लेंगे तो ऐसा नहीं है। यहां खेल का स्तर अंतरराष्ट्रीय है। अगर आप खेल का सम्मान नहीं कर सकते तो वो आपको सबक जरूर सिखाएगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles