Sunday, January 19, 2025

Sunny Deol Baap Film अपनी किस्मत सनी देओल के कंधे पर चढ़कर चमकाएंगे ये तीन FLOP एक्टर्स, BAAP से होगी दमदार वापसी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sunny Deol Baap Film बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2024 कई मायनों में खास रहा था। वहीं इस साल के मध्य में ही एक और स्टार का फिर से उदय देखने को मिला। लगभग इंडस्ट्री से बाहर चल रहे एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 आई।

फिल्म को पहले पार्ट की लोकप्रियता का फायदा मिला और इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन देखते ही देखते कर डाला अब तो आलम ये है कि सनी देओल अपने साथ ही दूसरे बड़े और हमउम्र एक्टर्स की भी नैया पार लगाने की ओर बढ़ रहे हैं और ये काम वे करने जा रहे हैं अपनी अपकमिंग फिल्म बाप से। मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। मतलब की 80s के 4 बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म आ रही है जिन्होंने ऑडियंस को दशकों से एंटरटेन किया है।

80s के दशक के 3 बड़े कलाकार आएंगे नजर (Sunny Deol Baap Film)

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर खुलासा हुआ है। फिल्म का नाम बाप है। ये मूवी गदर 2 से पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म किन्हीं कारणों से नहीं रिलीज हो पाई थी अब इस फिल्म को लेकर अपडेट आने शुरू हो गए हैं। फिल्म मार्को के विलन कबीर दुहान सिंह ने फिल्म बाप पर कई अपडेट दिए हैं। सनी देओल इस फिल्म के लीड एक्टर होंगे और इसमें 80s के दशक के 3 और बड़े कलाकार नजर आएंगे।

सनी देओल कराएंगे 3 सुपरस्टार्स को सुपरहिट (Sunny Deol Baap Film)

कभी भी किसी का वक्त एक जैसा नहीं रहता है। सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। एक समय ऐसा था जब सनी देओल एकदम से गायब हो गए थे। उनकी फिल्में आती भी थीं तो कब चली जाती थीं पता ही नहीं चलता था लेकिन इस दौरान संजय दत्त की फिल्में चल रही थीं मगर अब आलम ये है कि सनी देओल ने गदर 2 से धमाकेदार वापसी कर ली है वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन की फिल्में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं।

मिथुन, संजय और जैकी का 3 फिल्मों का हाल? (Sunny Deol Baap Film)

संजय दत्त

संजय दत्त की बात करें तो पिछला कुछ समय उनके लिए बहुत खास नहीं रहा है। वे जवान फिल्म का हिस्सा थे लेकिन इसमें उनका रोल बहुत ही छोटा था। वहीं यश की फिल्म केजीएफ में उनके रोल को पसंद किया गया था और फिल्म चली भी थी लेकिन इसके बाद सुपरस्टार की कोई भी फिल्म उतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी है। शमशेरा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, गुणचढ़ी, लियो और डबल आई स्मार्ट जैसी फिल्में आईं. लेकिन कोई भी फिल्म बड़ा प्रदर्शन नहीं कर सकी। .

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ की बात करें तो एक्टर की पिछले कुछ फिल्में भी कमाल नहीं दिखा पाई हैं। सिंघम अगेन में साइड विलन का रोल था लेकिन ये फिल्म भी बजट के हिसाब से औसत कमाई ही कर पाई थी। वहीं उनकी पिछली फिल्म वरुण धवन की बेबी जॉन थी। इस फिल्म की बात करें तो इसमें तो जैकी लीड विलन थे लेकिन फिर भी फिल्म का हाल बेहाल रहा। इसके अलावा उनकी फोन भूत और मस्त में रहने का भी खास नहीं चली। देखना होगा कि इस फिल्म से जैकी का ट्रैक रिकॉर्ड बदलेगा।

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो वे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार हैं और काफी समय से फिल्मों का हिस्सा हैं। वे करीब 350 फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वे अभी भी फिल्में कर रहे हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो वे शास्त्री, शोनतान, प्रजापति और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म का हिस्सा रहे हैं। कश्मीर फाइल्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी फिल्मों में से कोई भी एक्स्ट्राऑर्डिनरी नहीं रही थी।

दिग्गज सनी देओल के कंधे पर फिल्म का भार (Sunny Deol Baap Film)

फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार हैं लेकिन फिल्म का भार तो पूरी तरह से सनी देओल पर ही टिका हुआ है। सनी देओल का आत्मविश्वास गदर 2 के बाद से बढ़ा हुआ है और ऐसे में सुपरस्टार अब अपने साथी कलाकारों की नैया पार कराने के लिए तैयार हैं। देखने वाली बात होगी कि उन्हें इस परीक्षा में ऑडियंस का कैसा साथ मिलता है। अगर इन तीनों एक्टर्स को अपना रिकॉर्ड सुधारना है तो निसंदेह उनके पास इस फिल्म से एक्सपोजर का बड़ा मौका है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles