Khabarwala 24 News New Delhi: Sunny Deol गदर 2 के बाद से सनी देओल का जलवा एक बार फिर बॉलीवुड में देखने को मिल रहा है। वो बैक टू बैक कई फिल्में साइन कर रहे हैं। जैसे ही सनी अपनी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं तो फैंस बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं।
अब सनी देओल जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। उन्होंने फिल्म एसडीजीएम की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। सनी ने शूटिंग की एक झलक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखाई है। जिसमें वो शूट के लिए जाने से पहले वापस आने तक की झलक दिखा रहे हैं।
हैदराबाद पहुंचे सनी देओल (Sunny Deol)
सनी देओल 2-3 दिन पहले ही हैदराबाद पहुंचे थे। उनके साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा ने अपने बर्थडे के मौके पर अनाउंसमेंट की थी कि वो इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं। रणदीप भी शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच चुके हैं।
दिखाई सनी देओल ने झलक (Sunny Deol)
वीडियो में सनी रेडी होकर अपनी गाड़ी में निकलते हैं। रास्ते में वो चार मीनार लोगों को दिखाते हैं। उसके बाद सेट पर पहुंचते हैं तो उनका बहुत ही प्यारा वेलकम होता है। उसके बाद वो फिल्म के लुक में नजर आते हैं, साथ ही सनी ने वैनिटी की झलक भी दिखाई है जिसमें वो रेडी होते नजर आ रहे हैं। सनी देओल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-बाहर और बारे में। हैदराबाद में शूट और रोड एंजॉय करते हुए।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Sunny Deol)
सनी देओल की आने वाली फिल्म को गोपीचंद मलीनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं। सनी के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- बॉर्डर 2 का इंतजार है। वहीं दूसरे ने लिखा-ऐसा हीरो फिर नहीं आना. एक फैन ने लिखा- इस शेर की बात ही अलग है। आपको बता दें सनी देओल के पास इस समय कई फिल्में हैं। वो बॉर्डर 2 के अलावा लाहौर 1947 में नजर आने वाले हैं। इन दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।