Wednesday, March 12, 2025

Sunny Deol की ‘जाट’ का विलेन है बेहद खूंखार , ढ़ाई किलो के हाथ से टक्कर लेगा ये एक्टर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Sunny Deol फिल्म इंडस्ट्री के खास एक्टरों की सूचना में सनी देओल का नाम शामिल है, जो एक्शन सीन और दमदार डायलॉग बोलने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों प्रशंसक उनकी अपकमिंग फिल्म जाट का इंतजार कर रहे हैं। इसमें भी वह लीड हीरो की भूमिक में नजर आएंगे। सनी देओल की मूवी में खलनायक का किरदार भी अहम माना जाता है। मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए जाट के विलेन की झलक दिखा दी है।

ये एक्टर सनी देओल से टकराएगा (Sunny Deol )

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सनी देओल की फिल्म को विलेन पहले ही मिल चुका था, लेकिन अब मेकर्स ने फैंस को इस दमदार खलनायक से अवगत करवाया है। इन दिनों फिल्मों में खलनायक के किरदार की भी खूब चर्चा चलती है। रणबीर कपूर की एनिमल में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

सनी पाजी की फिल्म में उनसे पंगा लेने का काम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा करेंगे। उनका नाम पहेल ही फिल्म से जोड़कर देखा गया। खैर, अब मेकर्स ने दिखा दिया है कि फिल्म में उनका रोल कितना ज्यादा खौफनाक होने वाला है।

रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया (Sunny Deol )

जाट फिल्म से रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आ गया है और इसके साथ उनके किरदार के नाम से भी पर्दा उठ गया है। इसमें रणदीप को कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे अपना नाम सबसे प्यारा है और इसके तुरंत बाद वह अपना नाम रणतुंगा बताते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग पोस्ट के कमेंट में एक्टर के किरदार की तारीफ कर रहे हैं। रणदीप हुड्डा के बारे में बता दें कि उनका नाम हर किरदार को बेहतरीन ढंग से अदा करने के लिए जाना जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह आने वाली जाट में कैसा अभिनय दिखाते हैं।

धांसू एक्शन फिल्म है जाट (Sunny Deol )

फिल्म जाट की तो इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और यह एक रोमांचकारी सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। फिल्म में सनी देओल, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. सभी एक्टर अपनी भूमिकाओं में अपनी यूनीक इंटेंसिटी और डेप्थ लाते हैं, जिससे एक मनोरम सीन देखने का अनुभव सुनिश्चित होता है। फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने की है. मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बनी यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles