Sunny Deol Khabarwala 24 News New Delhi: फिल्म अभिनेता सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। ई-ऑक्शन का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)ने वापस ले लिया है। इसकी वजह टेक्निकल बताई गई है।खबर आई थी कि एक्टर ने बैंक से बड़ा अमाउंट लोन लिया था। उन्होंने 56 करोड़ का भुगतान नहीं किया था।
क्या था पूरा मामला?
शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल (Sunny Deol)के विला की नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला था। सनी ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था। इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित ‘सनी विला’ को मॉर्गेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को करीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे। यग लोन और इसपर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ने एक्टर की प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया था। विज्ञापन के मुताबिक, सनी विला की नीलामी 25 सिंतबर को होनी थी। ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थ। देओल्स की टीम ने रविवार को ऑक्शन नोटिस की खबर को कंफर्म किया था। हालांकि उनकी तरफ से कहा गया था कि नोटिस में मेंशन किया गया अमाउंट सही नहीं है। ये भी बताया गया कि सनी देओल 1-2 दिन में सारी रकम का भुगतान कर दिया जाएगा।
गदर 2 की बंपर कमाई
सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई 10 वें दिन भी जारी है। देश ही नहीं विदेश में भी सनी देओल की फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। गदर 2 ने 10 दिन में 375 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। बहुत जल्द यह फिल्म 400 करोड़ कमा लेगी। सनी की 400 करोड़ कमाने वाली यह पहली फिल्म होगी।