Thursday, December 12, 2024

Surat News बिजली कटने से परेशान लोग बोरिया बिस्तर लेकर पहुंच गए विभाग के ऑफिस, फूल गए अधिकारियों के हाथ-पांव !

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Surat: Surat News एक तरफ जहां गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं बिजली की कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गुजरात के सूरत में पावर कट से लो इस कदर परेशान हो गए कि बिजली विभाग के ऑफिस में ही धरना देने बैठ गए। लोग गद्दे, चटाई, थाली लेकर बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे और वहीं पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों को प्रदर्शन करता देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे।

बोरिया बिस्तर लेकर पहुंचे (Surat News)

प्रदर्शन करने पहुंचे एक शख्स ने कहा कि इतनी गर्मी में रात 9 बजे के बाद कभी भी पावर कट हो जाता है और फिर देर रात सप्लाई दी जाती है। जब इनसे शिकायत करो या सवाल पूछो तो संतोषजनक जवाब नहीं देते। ऐसे में हम जब हर तरफ से परेशान हो गए तो बोरिया बिस्तर लेकर बिजली विभाग के ऑफिस आ गए। यहां लाइट भी है और पंखे भी चल रहे हैं।

महंगी है बिजली फिर भी समय पर नहीं मिलती (Surat News)

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली विभाग के दफ्तर में ही लोग बिस्तर लगाकर सो रहे हैं, धरना दे रहे हैं और बीच बीच में थाली और ताली बजाकर बिजली सप्प्लाई की मांग कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा कि इतनी महंगी बिजली देते हैं लेकिन इसके बाद भी समय पर बिजली नहीं देते हैं।

प्रदर्शनकारी ने कहा कि ये लोग मीटर में चिप लगाने की बात कहते हैं लेकिन इनके एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए कि अगर कभी बिजली काटने की नौबत आ रही है तो पहले लोगों को जानकारी दी जाए। आज लोगों को बस बेवकूफ और उल्लू बनाया जा रहा है, उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पावर कट से परेशान होकर हम यहां आए हैं।

कब मिलेगी गर्मी से राहत? (Surat News)

बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 25, 26 जून को दक्षिण गुजरात और दक्षिण सौराष्ट्र में अच्छी बारिश हो सकती है। जूनागढ़ में 28 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगर अच्छी बारिश होती है तो तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और गर्मी से राहत मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles