खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : बाबूगढ़ पुलिस ने सुरेश हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से लूटा गया मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि बछलौता नया बाइपास पर एक ट्रक में अज्ञात व्यक्ति का शव एक दिसंबर को मिला था। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त राजस्थान निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस संबंध में मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली की हत्याकांड का आरोपी छिजारसी टोल के पास से कहीं जाने के लिए खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख एक आरोपी ने भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर पुलिस ने ग्राम निडौरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद निवासी अमन को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रक में लिफ्ट लेकर बैठा था
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह सुरेश के ट्रक में लिफ्ट लेकर मुरादाबाद के लिए सवार हुआ था। इस बीच उसे नींद आ गई। सुरेश भी ट्रक रोककर सो गया। ट्रक में रखे सामान को चोरी करने के लिए उसने हथौड़ें से सुरेश पर वार कर दिया और फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी चोरी के मामले में गाजियाबाद के सिहानी गेट से भी चोरी में गया है। पूछताछ में कई और महत्वपूर्ण बातों का पता चला है, जिनके बारे में जांच की जा रही है।