Khabarwala 24 News New Delhi: surprize bride dance एक समय था, जब शादी के समय दुल्हनें ज़रा सकुचाई और सिमटी-सिमटी सी हुआ करती थीं। हालांकि अब समय ज़रा बदल चुका है और लड़कियां अपनी ही शादी को खूब एंजॉय करती हैं। वो अपने मनपसंद गाने पर ठुमके लगाने में भी संकोच नहीं करतीं, भले ही किसी को अच्छा लगे या फिर बुरा लगे।
वायरल हो रहा वीडियो (surprize bride dance)
इस वक्त वायरल हो रहे एक वीडियो में आप एक बिंदास दुल्हन को देखेंगे। वो अपनी मनमर्जी के गाने पर स्टेज से उठकर नाचने चल पड़ती है। डांस को मस्त है लेकिन जब आप गाने के बोल पर ध्यान देंगे तो आपको भी दूल्हे के दिल का हाल आसानी से पता चल जाएगा।
जब नाचने लगी दुल्हन (surprize bride dance)
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन का सगाई का समारोह चल रहा है। इसी बीच दुल्हन स्टेज से उठती है और एक गाने पर नाचना शुरू कर देती है। वो घूम-घूमकर बड़े ही बेफिक्रे अंदाज़ में नाच रही है और लोग इसे एंजॉय भी कर रहे हैं। हालांकि जब गाने के बोल सुने जाते हैं, तो पता चलता है कि वो सिंगल रहने देकह रही है। दूल्हा दबी-दबी हंसी हंस रहा है लेकिन गाने के बोल से उसके दिल पर क्या गुजर रही होगी, वो तो वही जानता है।
यूजर्स ने किए मज़ेदार कमेंट (surprize bride dance)
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर hd.creation.pictures नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 4.3 मिलियन यानि 43 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 1 लाख 63 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। इस पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- गजब का परफॉर्मेंस है, तो वहीं एक यूज़र बोला- फिर शादी ही क्योंकर ली?