Wednesday, December 18, 2024

Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Surya Rashi Parivartan सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। मान्यता है कि किसी व्‍यक्‍ति को सूर्य का आशीर्वाद प्राप्‍त हो तो उसका जीवन सफल हो जाता है। सूर्य का प्रभाव व्‍यक्‍ति के करियर और कार्यक्षेत्र पर देखने को मिलता है। यदि सूर्य शुभ रहते हैं तो खूब तरक्की मिलती है और अशुभ स्‍थान पर हों तो व्यक्ति को करियर में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं 14 जनवरी को आधी रात (15 जनवरी को) वो अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करने वाले हैं। सूर्य और शनि के संबंध अच्छे नहीं रहते, इस कारण सभी राशियों पर कुछ सकारात्कम तो कुछ नकारात्मक असर पड़ेगा। सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जनवरी से कई राशियों के लिए संकट तो कई के लिए मकर संक्रांति की खुशियां ला रहा है। अगले तीस दिन शनि की दो राशियों समेत पांच राशियों के लोगों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। आइये जानते हैं सूर्य गोचर मकर राशि से किसका दिन बिगाड़ने वाले हैं।

कब है सूर्य का गोचर (Surya Rashi Parivartan)

पंचांग के अनुसार 15 जनवरी 2024 सुबह 02.32 बजे (14 जनवरी आधी रात) सूर्य, शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। सूर्य और शनि के बीच अच्छे संबंध नहीं होने से वे मकर राशि में आकर कुछ राशियों को अशुभ परिणाम देंगे तो आइये जानते हैं कि 15 जनवरी से किन राशियों का बुरा समय लाने वाले हैं, जिससे इनके जातकों को पीड़ा और समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: Vastu Tips घर में रखें ये पांच चीजें, वास्तुशास्त्र में इनका बड़ा महत्व, अपने आप ही खिंची चली आती हैं लक्ष्मीजी

सूर्य करेंगे अमंगल (Surya Rashi Parivartan)

मिथुन राशि (Surya Rashi Parivartan)

मकर राशि में सूर्य का गोचर मिथुन राशि के लोगों के लिए संकट लाएगा। नौकरीपेशा लोगों को योजना बनाकर चलने की जरूरत रहेगी। नौकरी में अचानक बदलाव के भी संकेत हैं। व्‍यापारियों को भी ज्‍यादा मुनाफा नहीं होगा। आर्थिक स्‍तर पर पैसों की बर्बादी से बचने में भलाई है। आपने अपनी मेहनत से जो पैसा कमाया है, उसे बचाकर रखें और सोच-समझकर खर्च करें। वहीं अगले तीस दिन वैवाहिक जीवन में आपके और आपके पार्टनर के बीच उलझनें पैदा हो सकती हैं। आप दोनों के बीच झगड़े बहुत बढ़ जाएंगे और गलतफहमियां भी उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। पाचन संबंधी समस्‍याएं भी हो सकती हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी से जूझना पड़ेगा।

कन्या राशि (Surya Rashi Parivartan)

सूर्य गोचर बुध की राशि कन्या के लिए भी अशुभ है। सूर्य के मकर राशि में रहने तक कन्या राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों से चुनौतियां मिलेंगे। इस वजह से आपको बहुत परेशानी और असंतुष्टि होगी। हालात ऐसे रहेंगे कि नौकरी बदलने का मन करेगा। यदि आप व्‍यापारी हैं तो ज्‍यादा लाभ होने के अवसर नहीं मिलेंगे। संभव है कि इस समय व्‍यापारियों को न तो लाभ और ना हानि की स्थिति रहे। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को लेकर आपके मन में असुरक्षा की भावनाएं पैदा हो सकती हैं। आप अपनी संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। उनकी सेहत पर थोड़ा खर्चा करना पड़ सकता है।

तुला राशि (Surya Rashi Parivartan)

मकर राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन तुला राशि के लोगों के लिए भी ठीक नहीं है। तुला राशि के लोग नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट रहेंगे। आपकी सुख-सुविधाओं में कमी रह सकती है। करियर को लेकर आप खुश नहीं रहेंगे। व्‍यापारियों को भी खास मुनाफा नहीं होगा। अगले तीस दिन जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है और आप दोनों छोटी-छोटी बातों पर लड़ सकते हैं। आपसी समझ की कमी या अहंकार के कारण रिश्‍ते में समस्‍याएं देखने को मिल सकती हैं। पारिवारिक जीवन में भी अशांति रहने के आसार हैं। सेहत के मामले में पैरों और जांघों में दर्द हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य का भी ख्‍याल रखें। हालांकि, आपकी सेहत इस समय अच्‍छी रहेगी।

मकर राशि (Surya Rashi Parivartan)

सबसे अधिक मकर राशि वाले ही प्रभावित होंगे। सूर्य गोचर के कारण शनि की राशि मकर के लोग असुरक्षा की भावनाओं से घिरे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में वरिष्‍ठ अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ रिश्‍ते बिगड़ेंगे। आप पैसों की बचत पर ध्‍यान देंगे, लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद ही आप बचत में सफल हो पाएंगे। जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल में कमी की वजह से रिश्‍ते में खटास पड़ सकती है। पारिवारिक समस्‍याओं के कारण भी आप दोनों के बीच दूरियां आने की आशंका है। सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर आपको पैरों में दर्द और जांघों में अकड़न की शिकायत हो सकती है। सेहत को लेकर लापरवाही बरतने की वजह से ऐसा हो सकता है।

कुंभ राशि (Surya Rashi Parivartan)

सूर्य का मकर राशि में गोचर शनि की राशि कुंभ के लोगों को भी प्रभावित करेगा। इसके कारण कुंभ राशि के साझेदारी में व्‍यापार करने वाले लोगों को दिक्‍कतें आएंगी। व्‍यापारियों के लिए उनके दोस्‍त भी परेशानी का कारण बन सकते हैं। वहीं जीवनसाथी के साथ भी आपके रिश्‍ते में खटास आ सकती है। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बढ़ने से परेशान रहेंगे, हताशा भी महसूस करेंगे। आप अपने काम में कड़ी मेहनत करेंगे, लेकिन उसे पहचान नहीं मिलेगी। इस समय धन हानि के योग भी बन रहे हैं। आपको अपने दोस्‍त या जीवनसाथी की सेहत पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है और इस बात को लेकर आप चिंता में भी आ सकते हैं।

Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय

add
add

Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय Surya Rashi Parivartan इन पांच राशियों का बुरा समय ला रहे सूर्य, मकर संक्रांति के साथ बीत जाएगा अच्छा समय

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles