Sunday, December 22, 2024

Suzuki Gixxer SF 250 एक शानदार ऑफर लेकर आई सुजुकी, 20 हजार रुपये की नकद छूट, 10 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और क्या चाहिए

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Suzuki Gixxer SF 250 अगर आप अगस्त में नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सुजुकी एक शानदार ऑफर लेकर आई है। जापानी मोटरसाइकिल कंपनी Suzuki Gixxer SF 250 या Gixxer 250 बाइक्स पर मोटा डिस्काउंट दे रही है।

Suzuki Gixxer SF 250 इन बाइक्स को आप 20,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं सुजुकी आपको 10 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी बिलकुल फ्री दे रही है। सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.92 लाख रुपये है। वहीं, जिक्सर 250 का एक्स-शोरूम प्राइस 1.81 लाख रुपये से शुरू होता है।

इंजन और पार्ट्स एक जैसे 

Suzuki Gixxer SF 250 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और सुजुकी जिक्सर 250 कंपनी शानदार बाइक्स हैं। इंजन और पार्ट्स के मामले में ये दोनों बाइक्स एक जैसी हैं। इनका डिजाइन दोनों बाइक्स में फर्क पैदा करता है। जहां सुजुकी जिक्सर एक नेकेड बाइक है तो वहीं एसएफ 250 एक फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल है। जिक्सर में एक सिंगल-पीस ट्यूबुलर हैंडलबार है, जबकि एसएफ 250 में क्लिप-ऑन हैंडलबार दिया गया है।

कैश डिस्काउंट व ऑफर्स (Suzuki Gixxer SF 250)

Suzuki Gixxer SF 250 सुजुकी अपनी दोनों मोटरसाइकिल पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इन बाइक्स को खरीदने पर 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी बिलकुल मुफ्त मिलेगी। इसके लिए आपको कोई खर्चा नहीं करना होगा। अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसका भी इंतजाम है। कंपनी 100 फीसदी तक लोन की सुविधा दे रही है।

100 फीसदी लोन बेनिफिट 

Suzuki Gixxer SF 250 कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और फाइनेंस के अलावा आपको एक बेनिफिट और मिलेगा। सुजुकी आपको 6,999 रुपये कीमत वाली राइडिंग जैकेट बिलकुल फ्री देगी. जो 100 फीसदी लोन होगा उसमें हाइपोथिकेशन की भी जरूरत नहीं है। हालांकि, ये सारे ऑफर्स सुजुकी के नियम और शर्तों के आधार पर मिलेंगी। ऑफर्स की ज्यादा डिटेल्स के लिए आप नजदीकी सुजुकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशंस और कीमत (Suzuki Gixxer SF 250)

Suzuki Gixxer SF 250 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और जिक्सर 250 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों बाइक्स 249cc सिंगल सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती हैं। इनमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। डायमंड-टाइप फ्रेक के साथ ये बाइक 17 इंच के टायर पर दौड़ती हैं। सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है। सुजुकी ने इनमें LCD कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप और टेल लैंप जैसे फीचर्स दिए हैं। इस बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles