Monday, February 24, 2025

Suzuki V-Strom 800DE : सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 10 लाख से भी महंगी बाइक, जोरदार लुक और दमदार इंजन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Suzuki V-Strom 800DE सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नई वी-स्ट्रॉम 800डीई लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 10.30 लाख रुपये है। ये अभी इंट्रोडक्टरी यानी खास कीमत है जिसे कुछ समय बाद बढ़ा दिया जाएगा। कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो सामान्य तौर पर बायडायरेक्शन क्विकशिफ्टर के साथ आया है। ये बहुत फुर्तीली बाइक है और कुछ ही सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। दिखने में धाकड़ ये बाइक नए लिक्विड कूल्ड 776 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आई है जो 84.3 एचपी ताकत और 78 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

जोरदार है इसका मुकाबला (Suzuki V-Strom 800DE)

ऑफरोडिंग के हिसाब से नई मोटरसाइकिल को जोरदार बनाया गया है, हालांकि इसके टायर्स कुछ खास प्रदर्शन वाले नजर नहीं आ रहे हैं जो कहीं ना कहीं इसे मुकाबले में पीछे खींचते हैं। सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 डीई के साथ वही स्टील फ्रेम मिली है जो इसके नेकेड वर्जन को दी गई है। इससे बाइक पिछले यात्री का ज्यादा भार उठाती है और इसमें लगेज भी ज्यादा रखा जा सकता है। बाइक का फ्यूल टैंक 20 लीटर का है, वहीं इसका भार कुल 230 किग्रा है। पिछले मॉडल के मुकाबले बाइक की कद भी बढ़कर 855 मिमी हो गया है।

जोरदार फीचर्स से लोडेड (Suzuki V-Strom 800DE)

सुजुकी ने नई बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और ये सिर्फ सुजुकी बिग बाइक डीलरशिप पर ही उपलब्ध होगी। ये तीन रंगों – चैंपियन येल्लो नं 2, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है। सुजुकी ने नई वी-स्ट्रॉम 800 डीई को खूब सारे फीचर्स सामान्य तौर पर दिए हैं। इनमें बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, चार राइडिंग मोड्स, तीन ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग और डुअल चैनल एबीएस शामिल हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 10.30 लाख रुपये रखी है जो इसके सबसे नजदीकी मुकाबले से कम है, ये होंडा ट्रांस्पैप 750 बाइक है जो 11 लाख रुपये की है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles