Khabarwala24 News Hapur : Nirjala Ekadashi निर्जला एकादशी पर मंगलवार को जगह-जगह पर मीठे शरबत का वितरण किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नगर के मोहल्ला आर्य नगर के बाहर स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार को मीठे शरबत की छबील लगाई गई। जिसमें मीठे शरबत के साथ-साथ खस्ता कचौड़ी और जल जीरे का वितरण भी किया गया। यह आयोजन वार्ड नंबर -23 से पूर्व सभासद योगेंद्र पंडित के नेतृत्व में किया गया था। इस आयोजन में वार्ड नंबर 23 से नवनियुक्त सभासद आदित्य सूद का भी योगदान रहा। जबकि मौके पर अनुराग वत्स, अरुण गुप्ता, हनी त्यागी, अंकित कौशिक, सार्थक शर्मा, रिंकू उर्फ भूरी आदि का सहयोग रहा। इसके अलावा मोहल्ले के बाहर ही अविनाश बेरिंग वालों की ओर से भी मीठे शरबत की छबील का आयोजन किया गया था।