Khabarwala24 News Hapur : नामधारी सत्संग भवन में (Shri Sadguru Bhagwan Das Sahib Ji ) श्री सद्गुरू भगवान दास साहिब जी (Sattiwada Chandi Road Hapur) सत्तीवाड़ा चंडी रोड हापुड़ में (Saint Mata Gulbir Kaur Ji) संत माता गुलबीर कौर जी की मीठी याद में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया।
माता जी के परोपकार का किया वर्णन
कीर्तन दरबार में सुबह से ही नाम (Simran)सिमरन, आसा-दी-वार का कीर्तन के उपरान्त विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया। जिसमें कीर्तन दरबार में दिल्ली से पधारे हजूरी रागी भूपेंद्र सिंह बत्रा, खुर्जा से आए दरबार के हजूरी रागी गजेंद्र डंग, हापुड़ दरबार के हजूरी रागी जसबीर सिंह बत्रा, तरुण पपरेजा व जगमोहन डंग और कानपुर से आए अनिल व अमन ने संत माता गुलबीर कौर जी की याद में कीर्तन करके माता जी के परोपकारों का वर्णन किया।
संत माता गुलबीर कौर जी की याद में 18 सहज पाठ संपूर्ण हुए
दिल्ली से पधारी संत नीना भाभी जी व साहिब जादी रचना सचदेव जी ने संत माता गुलबीर कौर जी के मीठे -मीठे वचनों को उपस्थित संगतों के समक्ष प्रस्तुत किए। संत माता गुलबीर कौर जी की याद में 18 सहज पाठ की संपूर्णता भी की गई।
संत माता गुलबीर कौर जी के वचनों को अपनाने के लिए किया प्रेरित वर्तमान सतगुरु शाह रतन शाह जी महाराज ने संत माता गुलबीर कौर जी के वचनों को अपने जीवन में अपनाने के लिए संगतों को प्रेरित किया।
यहां से आई संगत
सत्संग में कानपुर, खुर्जा, मेरठ, दिल्ली, रुद्रपुर आदि सत्संग स्थलों से संगत संत माता गुलबीर कौर जी की याद मनाने आई। संपूर्ण सत्संग का संचालन डेरा प्रबंधक सरदार जसबीर सिंह बत्रा ने किया।
संगत में यह रहे मौजूद
सुभाष बांगा, खुशबीर सिंह बत्रा, अशोक डंग, कपिल डंग, राकेश साहनी, नवीन चुग, अश्वनी चुग, सचिन चुग, दीपक डंग, कपिल पाहवा, सविंद्र ढींगरा, लक्की चावला, लक्की ढींगरा, विजय सहगल आदि संगत मौजूद थी।