T-20 World Cup Khabarwala 24 News New Delhi: टी-20 विश्व कप में नेपाल क्रिकेट टीम दस साल बाद खेलेगी। नेपाल के साथ ही ओमान ने भी अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप का टिकट कटा लिया। नेपाल ने इससे पहले एक बार 2014 में इस टूर्नामेंट में भाग लिया था और ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। अब तक विश्व कप के लिए 18 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब सिर्फ दो बची हैं जो अफ्रीकी क्वालीफायर से आएंगी।
यूएई को नेपाल ने हराया (T-20 World Cup)
नेपाल ने एशिया क्वालीफायर के सेमीफाइनल में शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को आठ विकेट से हराकर क्वालीफाई किया। उसने पहले यूएई को नौ विकेट पर 134 रन पर आउट कर दिया। उसके बाद लक्ष्य को आसिफ शेख ले (64 नाबाद) की अर्धशतकीय पारी से 17.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ओमान दस विकेट से जीता (T-20 World Cup)
ओमान ने दूसरे सेमीफाइनल में बहरीन क्रिकेट खेलते हुए 10 विकेट से धोकर एशिया क्वालीफायर के फाइनल में जगह बनाई। उसने पहले बहरीन को नौ विकेट पर 106 रन पर आउट कर दिया। फिर लक्ष्य 14.2 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। कश्यप प्रजापति ने नाबाद 57 और प्रतीक ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। ओमान तीसरी बार विश्व कप में खेलेगा। वह इससे पहले 2016 और 2021 में खेल चुका है। अब 18 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। बाकी दो टीमों का निर्धारण अफ्रीका क्वालीफायर से होगा।