Khabarwala 24 News New Delhi: T20 WC 2024 आईसीसी टी 20 विश्व कप को लेकर भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। भारत विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगा, जो कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम को विश्व कप में कुल 4 लीग मुकाबले खेलने हैं, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक वॉर्मअप मैच भी खेलना है, जो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है। यह मैच कल यानी 1 जून को अमेरिका में रात 8 बजे से खेला जाएगा। आइए चलिए आपको इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी देते हैं।
यहां खेला जाएगा पहला मैच (T20 WC 2024)
अगर आप इस मैच का लाइव आनंद लेना चाह रहे हैं, तो भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे, जो कि अमेरिका के न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टी 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 12 मैच भारतीय टीम के नाम रहा, जबकि एक मैच बांग्लादेश जीता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पिच पर आज तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। इस पिच को बनाने के लिए मिट्टी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम से लाई गई है।
मैच में खेल सकेंगे सभी 15 खिलाड़ी (T20 WC 2024)
भारत और बांग्लादेश के बीच यह वॉर्मअप मैच 20-20 ओवर का होने वाला है। खास बात है कि इस मुकाबले में सिर्फ 11 खिलाड़ी नहीं, बल्कि सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं। हालांकि एक साथ मैदान पर गेंदबाजी करने वाली टीम के 11 खिलाड़ी ही मैदान पर नजर आएंगे। कोई भी खिलाड़ी बिना आउट हुए पारी घोषित कर सकते हैं और कोई भी गेंदबाज बिना अपने ओवर पूरे किए भी मैदान से बाहर जा सकता है और उनकी जगह कोई नया गेंदबाज खेलने आ सकता है। इस तरह एक टीम के सभी 15 खिलाड़ी इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।