Khabarwala 24 News Hapur: T 20 World Cup 2024 की क्रिकेट फैंस में चर्चा होने लगी हैं। आगामी टी 20 वर्ल्ड कप जून में खेला जाएगा। इसकी तारीख पर थोड़ा असमंजस है लेकिन 3 या 4 जून को इसकी शुरुआत हो सकती है। जबकि 30 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप इस लिए और खास होगा क्योंकि इसमें 10 या 12 टीमें नहीं बल्कि इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
19 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई
आपको बता दें कि T 20 World Cup 2024 में कुल 20 टीमें खेलेंगी लेकिन इसमें से 19 अभी कंफर्म हो गई हैं। कुछ ने रैंकिंग के आधार पर सीधे एंट्री ली है तो कुछ ने अलग-अलग महाद्वीपों में खेले गए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के साथ क्वालीफाई किया है। यूएसए और वेस्टइंडीज होस्ट होने के नाते ऑटोमेटिक एंट्री ले चुके हैं। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के आधार पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, और श्रीलंका ने क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रैंकिंग के आधार पर एंट्री मिली।
क्वालीफाई कैसे करेगी एक टीम?
फिर यूरोप क्वालिफायर से स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया। उसके बाद ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर से पापुआ न्यू गिनी ने क्वालीफाई किया। अमेरिका क्वालीफायर से कनाडा, एशिया क्वालीफायर से नेपाल और ओमान ने क्वालीफाई किया। अफ्रीका क्वालीफायर से नामीबिया ने क्वालीफाई कर लिया है। यूगांडा, जिम्बाब्वे, केन्या और नाइजीरिया में से कोई एक टीम क्वालीफाई करेगी। यानी 19 टीमें तय हैं और एक टीम अभी और क्वालीफाई करेगी।
टूर्नामेंट का क्या होगा फॉर्मेट?
T 20 World Cup 2024 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 5-5 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टरफाइनल यानी सुपर 8 में जगह बनाएंगी। इसके बाद यहां से नॉकआउट राउंड होगा और अपने-अपने मैच जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। फिर सेमीफाइनल में पहले का मैच चौथे और दूसरे का मैच तीसरे से होगा। इसके बाद 30 जून को सेमीफाइनल की दो विजेता टीमें फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी।