Khabarwala 24 News New Delhi : T20 World Cup 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है। ICC जून के महीने में इस बड़े मेगा इवेंट को आयोजित करने की तैयारी में है। सभी देशों ने खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से यह खबर वायरल हो रही थी कि श्रीलंका की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में 3 मलिंगा होंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही आश्चर्य में पड़ चुके हैं।
T20 World Cup में हो सकते हैं 3 मलिंगा (T20 World Cup 2024)
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम में 2 ऐसे गेंदबाजों को जगह दी जाएगी और लसिथ मलिंगा की तरह तेज गति के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम हों। इसके साथ ही मैनेजमेंट दिग्गज लंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपनी टीम के साथ बॉलिंग कोच के तौर पर भेजने का फैसला कर सकती है। लसिथ मलिंगा इस समय मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच हैं, अगर वो चाह लें तो फिर उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है।
हिस्सा ले सकते हैं 2 खतरनाक गेंदबाज (T20 World Cup 2024)
श्रीलंकाई टीम ने आखिरी मर्तबा 2014 में T20 World Cup अपने नाम किया था और उसके बाद से सूखा चला आ रहा है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड टीम में 2 ऐसे गेंदबाजों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है जो दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने में महारथ रखते हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में नुवान तुषारा और मथिसा पथिराना जैसे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।
T20 World Cup के लिए संभावित टीम (T20 World Cup 2024)
कुशल परेरा (विकेटकीपर), पाथुम निसंका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), धनंजय डी सिल्वा, दसून शनाका, एंजलो मैथ्यूज, मथिसा पथिराना, महीस तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, नुवान तुषारा, अविष्का फर्नान्डों, अकीला धनंजय, बिनुरा फर्नान्डों।