Monday, December 23, 2024

T20 World Cup 2024 : अब पाकिस्‍तान भारत के भरोसे, सुपर-8 में भी पहुंचना हुआ मुश्किल, जानें क्‍या हैं समीकरण

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : T20 World Cup 2024 पाकिस्‍तान की टीम न्‍यूयॉर्क के नए स्‍टेडियम में भारत से हारने के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर होने की दहलीज पर आ खड़ी हुई है। पहले अमेरिका ने पाकिस्‍तान को सुपर ओवर में कांटे की टक्‍कर के बाद मात दी फिर भारत ने भी बाबर आजम एंड कंपनी को छह रन से हराकर प्‍वाइंट्स टेबल में चारों-खाने चित कर दिया है

T20 World Cup 2024 अब सवाल यह उठता है कि क्‍या अब भी पाकिस्‍तान सुपर-8 में पहुंच सकता है. इसका जवाब है- हां। अंकगणित पर नजर डालें तो पाकिस्‍तान की टीम अभी भी सुपर-8 में पहुंचने की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। पाकिस्‍तान की टीम अब भारत के रहमो करम के बिना लीग स्‍टेज से आगे नहीं जा सकती है। आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में कुल चार ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप में पांच टीमें हैं।

चार अंकों के साथ पहले स्‍थान पर है (T20 World Cup 2024)

भारत के ग्रुप में पाकिस्‍तान, अमेरिका के अलावा आयरलैंड और कनाडा भी शामिल हैं। हर टीम को लीग स्‍टेज पर कुल चार मैच खेलने हैं। केवल दो टीमें ही हर ग्रुप से सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। ग्रुप-ए पर नजर डालें तो भारत सभी दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ पहले स्‍थान पर है। अमेरिका भी पाकिस्‍तान और कनाडा को हराकर अपने दोनों मैच जीत चुका है। बेहतर रन रेट के आधार पर भारत अमेरिका से आगे है. पाकिस्‍तान और कनाडा अपने दोनों मैच गंवा चुके हैं।

कैसे सुपर-8 में पहुंचेगा पाकिस्‍तान (T20 World Cup 2024)

पाकिस्‍तान को यहां से सुपर-8 में अपनी जगह बनानी है तो अपने दोनों ही मैच ना सिर्फ जीतने होंगे बल्कि इन मुकाबलों को बड़े अंतर से अपने नाम करना होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पाकिस्‍तान की नेट रन रेट इस वक्‍त माइनस में है। अमेरिका की नेट रन रेट फिलहाल काफी शानदार है। ऐसे में बाबर आजम एंड कंपनी को यह दोनों मैच जीतकर अपनी नेट रन रेट सुधारनी ही होगी। वरना उनकी दाल नहीं गलने वाली।

भारत का अहसान तो लेना ही होगा (T20 World Cup 2024)

पाकिस्‍तान की टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए भारत का अहसान तो लेना ही होगा। बिना भारत की जीत की दुआ करे पाकिस्‍तान की टीम लीग स्‍टेज से अगले दौर में नहीं पहुंच सकती है। भारत के अब 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ उतरना है। पाक को दुआ करनी होगी कि भारत यह दोनों मैच जीते। साथ ही वो यह भी चाहेगा कि भारत की टीम अमेरिका को हराने के साथ-साथ उनकी नेट रन रेट को बड़े अंतर से हराकर बिगाड़ दे तभी इसका सीधा फायदा मिलेगा।

अमेरिका की हार की दुआ करनी होगी (T20 World Cup 2024)

अमेरिका को अब 12 जून को भारत के खिलाफ उतरना है। पाकिस्‍तान को लग रहा होगा कि भारत जैसी मजबूत टीम पाकिस्‍तान को शायद हरा ही देगी लेकिन 14 जून को अमेरिका का मैच आयरलैंड से है। आयरलैंड अब तक अपने सभी दो मैच हारा है। पाकिस्‍तान को दुआ करनी होगी कि अमेरिका ये मैच भी हार जाए। अगर आयरलैंड जीता तो पाकिस्‍तान को अपने दो मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles